मुंबई. कोरोना (corona) की दहशत कम दोने का नाम ही नहीं ले रही है। इस वायरस की चपेट में रोज लोग आ रहे हैं और हर दिन कई लौग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। देश में फिर में कुछ जगहों पर कोरोना की वजह से कर्फ्यू लगाया गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत और आवश्यकता के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्सा, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan) को लेकर एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये किस्सा अभिषेक का प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) के साथ फिल्म में काम करने को लेकर है। आइए, आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...