जनता कर्फ्यू को लेकर सलाह देने पर फंसे अभिषेक बच्चन, लोग उड़ा रहे एक बात को लेकर खूब मजाक

मुंबई. अभिषेक बच्चन को अक्सर पिता की तरह कामयाब न होने की वजह से निशाने पर लिया जाता है लेकिन अभिषेक भी अपने जवाब से ये साबित कर देते हैं कि वह जूनियर बच्चन हैं। अभिषेक फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। उन्होंने जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों को सलाह दी। पापा अमिताभ बच्चन ने भी अपने बेटे का सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया। हालांकि, कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। बता दें कि अभिषेक पत्नी और बेटी के साथ वक्त बीता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 22, 2020 10:21 AM IST / Updated: Mar 31 2020, 09:55 PM IST

17
जनता कर्फ्यू को लेकर सलाह देने पर फंसे अभिषेक बच्चन, लोग उड़ा रहे एक बात को लेकर खूब मजाक
अभिषेक ने ट्विटर पर सभी से अपील करते हुए लिखा- सुरक्षित रहे, खुश रहे और जवाबदार बने। हालांकि, अभिषेक को सलाह देना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। हालांकि, कुछ लोगों ने जूनियर बच्चन की तारीफ भी की।
27
एक यूजर की बात अभिषेक के दिल को लग गई और फिर उन्होंने उसको जमकर तलाड़ लगाई। दरअसल एक यूजर ने लिखा, 'डियर अभिषेक बच्चन इस अशांत समय में आपको लोगों को सिखाना चाहिए कि घर पर कैसे बैठा जाए क्योंकि आपके पास इसका अच्छा एक्सपीरिएंस है। कृपया मजाक को हल्के में लें। व्यक्तिगत तौर पर मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं।'
37
इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने लिखा-'बहुत-बहुत शुक्रिया। लेकिन सर बड़े सम्मान के साथ कहना चाहता हूं कि यह वक्त किसी और को टारगेट करके मजाक बनाने का नहीं है। अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और आसपास के लोगों के लिए सही उदाहरण सेट करें।'
47
वैसे, अभिषेक बच्चन के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है। अभिषेक के इस जवाब को यूजर्स ने बहुत पसंद किया। एक यूजर ने लिखा 'वाह, आपने क्या जवाब दिया। आपकी सोच वाकई पॉजिटिव है'। ये पहला मामला नहीं है जब अभिषेक को काम न मिलने की वजह से ट्रोल किया जा रहा हो। पहले भी यूजर उन्हें बेरोजगार कहकर ट्रोल करते आए हैं।
57
बेटे अभिषेक के ट्वीट को पापा अभिताभ बच्चन का भी सपोर्ट मिला। अमिताभ ने बेटे के ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा- मैं #JanataCurfew का समर्थन करता हूं ,22 मार्च , 7 से 9 बजे रात त , मैं उन सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं, उनकी सराहना करता हूं, जो देशवासियों के लिए जितने भी आवश्यक काम हैं उन्हें इन गम्भीर परिस्थितियों में भी कार्यरत है संलग्न हैं।
67
देशभर में जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। लोग घरों में रहकर प्रधानमंत्री की अपील को सफल बनाने की कोशिश में लगे हैं। जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा लागू इस कर्फ्यू का मकसद कोरोना वायरस को फैलने से रोकना है।
77
पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन के साथ अभिषेक बच्चन।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos