ये क्या इतनी ज्यादा बिगड़ गई है संजय दत्त की हालत, बच्चों को छोड़ आनन-फानन इसलिए आना पड़ा रहा मुंबई

Published : Sep 23, 2020, 05:55 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 10:39 AM IST

मुंबई. लंग्स कैंसर (lungs cancer) से जूझ रहे संजय दत्त (sanjay dutt) मुंबई में अपना इलाज करवा रहे थे लेकिन ट्रीटमेंट बीच में छोड़कर वे दुबई चले गए। दरअसल, उनके बच्चों की क्लासेस दुबई में चल रही है और उन्हें उनसे मिलने का मन कर रहा था, इसलिए वे कुछ दिन पहले ही पत्नी मान्यता दत्त (maanayata dutt) के साथ दुबई गए। संजय दुबई में कुछ वक्त बिताने के लिए गए है लेकिन अब सामने आ रही खबरों के मुताबिक उनको जल्द ही वापस लौटना पड़ सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक उनको इसी महीने की 30 तारीख से पहले मुंबई वापस लौटनापड़ेगा ताकि उनका इलाज फिर से शुरू हो सके। उन्हें अभी कई कीमोथेरेपी से गुजरना है।

PREV
19
ये क्या इतनी ज्यादा बिगड़ गई है संजय दत्त की हालत, बच्चों को छोड़ आनन-फानन इसलिए आना पड़ा रहा मुंबई

खबरों की मानें तो 30 सितंबर से उनकी कीमोथेरपी का तीसरा चरण शुरू होना है। अगर संजय अपनी दुबई यात्रा को नहीं बढ़ाते हैं तो वे 6-7 दिन में मुंबई वापस आ जाएंगे।

29

उनका इलाज अभी तक सही चल रहा है। उनकी कीमोथेरिपी के दो चरण पूरे हो चुके हैं और उन्हें उम्मीद है कि सब फिर से एकदम ठीक हो जाएगा। 

39

संजय का इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे हैं। डॉ. जलील ने कीमोथेरपी का पहला चरण पूरा होने पर बताया था कि अभी नहीं पता कि कीमोथेरपी के कितने चरण किए जाएंगे। कीमोथेरपी बिल्कुल भी आसान नहीं है और लंग कैंसर से लड़ना एक जंग की तरह है।

49

बता दें कि इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों से करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला था। खबरों की मानें तो उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो रहा है।

59

पहले संजय लंग कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका जा रहे थे लेकिन फिर उन्होंने मुंबई में ही इसका इलाज शुरू करवा दिया।

69

भले ही संजय लंग कैंसर से जूझ रहे हैं लेकिन उन्होंने इस बीमारी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया। वह इलाज के साथ-साथ अपनी नई फिल्म शमशेरा की शूटिंग पर भी फोकस कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे जल्दी ही अपनी अन्य फिल्मों की शूटिंग भी शुरू करेंगे।

79

कैंसर जैसी बीमारी से जुझने के बाद भी संजय अपने काम और करियर को लेकर काफी गंभीर है। बीमारी की वजह से कमजोर और गिरती सेहत के बाद भी वे समय पर अपनी हर फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे दिवाली के बाद अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग शुरू कर देंगे।

89

संजय के इस मुश्किल वक्त में पत्नी मान्यता दत्त मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं। मान्यता ने हमेशा उनका हौसला बढ़ती रहती है और सोशल मीडिया के जरिए अपने पति की हेल्थ अपडेट देती रहती है।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय की आने वाली फिल्मों में शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है।

Recommended Stories