क्यों शाहरुख खान की बेटी को अपने रंग और हाईट को लेकर कहनी पड़ी ये बात, फिर इन्हें भी लगाई फटकार

Published : Sep 30, 2020, 10:47 AM ISTUpdated : Oct 02, 2020, 10:36 AM IST

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद को लेकर जमकर बहस चल रही है और ये अभी भी जारी है। आए दिन लोग सेलेब्स के बच्चों को ट्रोल करते है और उनपर निशाना साधते है। हालांकि, स्टार्स भी इसका जवाब अच्छे से दे रहे हैं। शाहरुख खान (shahrukh khan) की बेटी सुहाना खान (suhana khan) ने भी ऐसा ही कुछ किया है। सुहाना ने ऐसे ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है जो लोगों के रंग का मजाक बनाते हैं।

PREV
18
क्यों शाहरुख खान की बेटी को अपने रंग और हाईट को लेकर कहनी पड़ी ये बात, फिर इन्हें भी लगाई फटकार

सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ब्लैक शब्द का हिंदी मतलब काला होता है। काली शब्द उन महिलाओं को संबंधित करने के लिए किया जाता है जो डार्क रंग की होती हैं। 

28

सुहाना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- इस वक्त काफी कुछ चल रहा है और इन्हीं में से यह भी एक मुद्दा है, जिसे हमें ठीक करने की जरूरत है। यह केवल मेरे बारे में ही नहीं है। यह हर जवान लड़की और लड़के के बारे में है जो बिना किसी वजह से हीन भावना के बड़े होते हैं। जब मैं 12 साल की थी तो लोगों ने मुझे बताया कि मेरे स्किन कलर की वजह से मैं बदसूरत हूं। 

38

सुहाना ने आगे लिखा- दुखी करने वाली बात यह है कि हम सब भारतीय हैं और अधिकतर भारतीय ब्राउन रंग के होते हैं। हां, हम सबके शेड्स (छाया) अलग-अलग होते हैं लेकिन यह कोई महत्व नहीं रखता है। आप मेलेनिन को खुद से दूर रखने की कितनी ही कोशिश करे लेकिन ऐसा कर नहीं पाएंगे। अपनों हेट करने का मतलब है कि आप असुरक्षित हैं।

48

सुहाना ने लिखा- मुझे खेद है, अगर आपको सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग या फिर आपके परिवार ने ये विश्वास दिलाया है कि अगर आपकी हाइट 5 फीट 7 इंच नहीं है और आप गोरे नहीं हैं तो खूबसूरत भी नहीं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह जानकर आपको मदद मिलेगी कि मैं 5 फीट 3 इंच की हूं और मेरा रंग ब्राउन है। मैं इससे काफी खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।

58

बता दें कि लोगों ने सुहाना को भी उनके कलर को लेकर ट्रोल किया था। लोगों ने उन्हें 'काली' कह दिया था। सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने इस पोस्ट के जरिए उन लोगों के मुंह पर तमाचा है जो लोगों के स्किन रंग का मजाक उड़ाते हैं। 

68

बता दें कि सुहाना लंदन में पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से वो अब अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही हैं।

78

सुहाना, पापा शाहरुख की तरह ही एक्टिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती हैं। वे स्कूल में भी कई प्लेज में हिस्सा लेती आई हैं। सुहाना, पापा के काफी करीब हैं।

88

अगस्त 2018 में 18 साल की सुहाना ने मैगजीन कवर पर डेब्यू किया था। वे ग्लैमर मैगजीन वोग के फ्रंट पेज पर ग्लैमरस अवतार में दिखाई दी थीं। खुद शाहरुख ने मैगजीन का कवर पेज लॉन्च किया था।

Recommended Stories