सुहाना ने लिखा- मुझे खेद है, अगर आपको सोशल मीडिया, इंडियन मैचमेकिंग या फिर आपके परिवार ने ये विश्वास दिलाया है कि अगर आपकी हाइट 5 फीट 7 इंच नहीं है और आप गोरे नहीं हैं तो खूबसूरत भी नहीं हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि यह जानकर आपको मदद मिलेगी कि मैं 5 फीट 3 इंच की हूं और मेरा रंग ब्राउन है। मैं इससे काफी खुश हूं और आपको भी होना चाहिए।