अमृता प्रकाश 2006 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ में दिखीं। यह मूवी उन्हें स्टार बना दिया। वो लाइमलाइट में आ गईं। इसके बाद उन्होंने ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी ऑर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाया।