'विवाह'की छोटी का बदला लुक, अमृता प्रकाश का ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान,देखें PHOTOS

Published : May 14, 2022, 02:02 PM IST

मुंबई. मूवी विवाह ने जहां शाहिद कपूर और अमृता राव को सुपरस्टार बना दिया था। वहीं अमृता प्रकाश (Amrita prakash) छोटी का रोल निभाकर सबके दिलों में जगह बना ली थी। रील लाइफ की सांवली सी लड़की रियल लाइफ में बेहद ही ग्लैमरस है। अमृता ने जब विवाह मूवी की थी तब उनकी उम्र 19 साल की थी। आज वो 35 साल की हो चुकी हैं। रंग-रूप से लेकर फिटनेस तक में वो पूरी तरह बदल गई हैं। अपनी ग्लैमरस अदाओं से आज फैंस का दिल धड़काती रहती हैं। आइए नीचे देखते हैं अमृता राव की रील लाइफ की बहन का हॉट अंदाज...

PREV
16
'विवाह'की छोटी का बदला लुक, अमृता प्रकाश का ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन कर देगा हैरान,देखें PHOTOS

अमृता प्रकाश चार साल की उम्र से ही पर्दे पर नजर आने लगी थी। बचपन में कई विज्ञापन में वो दिखाई दीं थी। जयपुर की रहने वाली 'छोटी'बचपन में ही मुंबई शिफ्ट हो गई थी। यहीं से उन्होंने  कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पूरी की है।

26

साल 2001 में 'तुम बिन'मूवी से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की। इसके बाद वो कई टीवी शोज में दिखाई दीं। मलयालम फिल्मों में भी वो नजर आ चुकी हैं।

36

अमृता प्रकाश 2006 में सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘विवाह’ में दिखीं। यह मूवी उन्हें स्टार बना दिया। वो लाइमलाइट में आ गईं। इसके बाद उन्होंने ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी ऑर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग का हुनर दिखाया।

46

अमृता प्रकाश ने ‘डाबर’, ‘ग्लूकॉन-डी’, ‘रसना’, ‘सनसिल्क’ समेत 50 से ज्यादा एड में दिखाई दे चुकी हैं। ‘लाइफ ब्वॉय’ साबुन के विज्ञापन में वो नजर आईं। उनका इस कंपनी के साथ दो साल का कॉन्टेक्ट भी रहा।

56

जैसे-जैसे अमृता प्रकाश लोकप्रिय होती गई वैसे-वैसे उनके लुक में बदलाव आते गए। वो पहले वाली 'छुटकी' नहीं रही। इंस्टाग्राम पर उनके ग्लैमरस लुक वाली तस्वीरों की भरमार है।

66

इतना ही नहीं वो फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं। खूबसूरत होने के साथ-साथ वो परफेक्ट फिगर की मल्लिका भी हैं। एक्ट्रेस को अलग-अलग जगहों पर घूमने का बहुत शौक है। आप इनके इंस्टाग्राम पर जाकर ट्रैवलिंग की फोटोज देख सकते हैं।

और पढ़े:

प्रियंका चोपड़ा की प्रेग्नेंट जेठानी सोफी ने कराया बोल्ड फोटोशूट, शीयर ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

55 साल पुराने दोस्त की अंतिम विदाई में इमोशनल हुए उस्ताद जाकिर हुसैन, उन्हें लपेटे तिरंगे को सीने से लगा लिया

Recommended Stories