SHOCKING: 'टॉप उतारने, जींस के अंदर हाथ डालने की कोशिश की', साजिद खान पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क. विवादित फिल्ममेकर और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) पर एक बार फिर सेक्सुअल हैरसमेंट का आरोप लगा है। अब एक्ट्रेस जयश्री गायकवाड़ ने चौंकाना वाला खुलासा किया है। उनकी मानें तो लगभग 8 साल पहले साजिद खान ने उन्हें अपने ऑफिस में बुलाया था और उनसे आपत्तिजनक सवाल किए थे। उनसे उनकी वर्जिनिटी को लेकर सवाल किया था और उनके सीने पर और पीछे हाथ लगाने के अलावा उनके जींस के अंदर हाथ डालने की कोशिश भी साजिद खान ने की थी। आइए आपको बताते हैं कि जयश्री गायकवाड़ का पूरा बयान क्या है और आखिर कौन है ये एक्ट्रेस...

Gagan Gurjar | Published : Dec 23, 2022 1:12 PM IST
18
SHOCKING: 'टॉप उतारने, जींस के अंदर हाथ डालने की कोशिश की', साजिद खान पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

जयश्री ने एक बातचीत के दौरान बताया कि वे साजिद खान से एक फिल्म पार्टी के दौरान जुहू, मुंबई के एक होटल में मिली थीं। यह 8 साल पहले की बात है। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उनकी मुलाक़ात साजिद खान से कराई थी।

28

जयश्री बताती हैं कि साजिद ने उनसे अगले दिन किसी प्रोजेक्ट में कास्टिंग के सिलसिले में उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और जब वे उनसे मिली तो वे उन्हें गलत तरीके से छूने लगे। उनके मुताबिक़, साजिद ने उनके सीने पर हाथ फेरा और उनके पीछे भी हाथ लगाया। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके जींस के अंदर हाथ डालने और उनका ब्लाउज टॉप उतारने की  कोशिश भी की, लेकिन उनके दिमाग की बत्ती जली वे कमरे से बाहर चली गईं।

38

जयश्री ने बताया कि इस घटना के पहले जब वे एक्टिंग और वर्क एक्सपीरियंस की बात कर रहे थे, तब साजिद खान उनके काम का अनुभव जानने की बजाय, बेड पर उनका अनुभव जानने में ज्यादा रुचि दिखा रहे थे।

48

एक्ट्रेस ने बताया कि साजिद बातचीत के दौरान उनके ब्लाउज को घूर रहे थे। जयश्री के मुताबिक़, पहले तो उन्हें यह लगा था कि वे उन्हें समझने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अचानक से साजिद खान ने उनसे कहा, "क्या मराठी महिलाएं बिस्तर में अच्छी होती हैं?" यह सुनकर जयश्री एकदम हैरान रह गईं।

58

वे कहती हैं, "मैंने साहस जुटाया और पूछा कि आप इस बारे में क्यों जानना चाहते हो?" इस पर साजिद खान ने उनसे कहा कि वे किसी मराठी लड़की के साथ सोने की प्लानिंग कर रहे हैं। जयश्री के मुताबिक़, साजिस ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वे वर्जिन हैं? 

68

जयश्री बताती हैं कि इतना सब होने के बाद वे उन्होंने अपना संयम बनाकर रखा। लेकिन इसी बीच साजिद ने उनसे कहा कि अगर वे उनका सेक्सुअल फेवर करती हैं तो वे उन्हें उन्हें अपनी एक फिल्म में सेकंड लीड रोल दे देंगे।

78

जयश्री ने कहा कि उन्हें बोल्ड और ग्लैमरस सीन देने में कोई आपत्ति नहीं है। यहां तक कि वे OTT प्लेटफॉर्म के लिए एडल्ट फिल्म में न्यूड सीन तक दे सकती हैं। लेकिन वे काम के लिए कॉम्प्रोमाइज नहीं कर सकतीं या डायरेक्टर या प्रोड्यूसर के साथ सो नहीं सकतीं। वे कहती हैं, "काम के बदले सेक्स मेरे बस की बात नहीं है।" बता दें कि जयश्री से पहले #MeToo कैंपेन के दौरान शर्लिन चोपड़ा और मंदाना कारीमी समेत कई एक्ट्रेसेस साजिद खान पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगा चुकी हैं। इन एक्ट्रेसेस ने साजिद खान की बिग बॉस में एंट्री का विरोध भी किया था।

88

जयश्री गायकवाड़ मॉडल से एक्ट्रेस बनी हैं। उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म्स की कई वेबसीरीज में काम किया है। उन्हें खासकर  'बाबा रेंचो', 'जलेबी', 'पहरेदार' जैसे पॉपुलर एडल्ट शोज के लिए जाना जाता है।30 साल की जयश्री तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा की कई फिल्मों के अलावा कुछ म्यूजिक वीडियोज और रीजनल टीवी सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

और पढ़ें...

सुनील शेट्टी ने बचाई थी SEX के धंधे में फंसी 128 लड़कियों की लाज, प्लेन के टिकट कराकर घर भेजा था

14 साल से रोहित शेट्टी ने नहीं दी एक भी फ्लॉप, जानिए उनकी अब तक की सभी 14 फिल्मों का हाल

Cirkus Movie Review: थिएटर से बाहर आते ही दर्शक बोले- 'पैसे वापस दो', फिल्म देखकर दिए ऐसे रिएक्शन

4 बार ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुका 'सुल्तान' का एक्टर, सुशांत की मौत के बाद छोड़ना चाहता था बॉलीवुड

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos