जयश्री बताती हैं कि साजिद ने उनसे अगले दिन किसी प्रोजेक्ट में कास्टिंग के सिलसिले में उन्हें अपने ऑफिस बुलाया और जब वे उनसे मिली तो वे उन्हें गलत तरीके से छूने लगे। उनके मुताबिक़, साजिद ने उनके सीने पर हाथ फेरा और उनके पीछे भी हाथ लगाया। इतना ही नहीं, उन्होंने उनके जींस के अंदर हाथ डालने और उनका ब्लाउज टॉप उतारने की कोशिश भी की, लेकिन उनके दिमाग की बत्ती जली वे कमरे से बाहर चली गईं।