- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 4 बार ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुका 'सुल्तान' का एक्टर, सुशांत की मौत के बाद छोड़ना चाहता था बॉलीवुड
4 बार ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुका 'सुल्तान' का एक्टर, सुशांत की मौत के बाद छोड़ना चाहता था बॉलीवुड
- FB
- TW
- Linkdin
चेतन भगत के पॉडकास्ट में अमित साध ने कहा, "सुशांत की मौत का मुझ पर बहुत बुरा असर पड़ा था। मैं इंडस्ट्री छोड़ना चाहता था।" जब उनसे पूछा गया कि ऐसा क्यों? तो उन्होंने जवाब दिया, "मैं चिढ़ गया था। यह इंडस्ट्री बहुत टफ है।"
अमित साध ने आगे कहा, "मेरे लिए बहुत बड़ी चीज थी और हमेशा रहेगी। यह कभी पुरानी होगी ही नहीं।" साध ने इस दौरान यह भी बताया कि कैसे सुशांत की मौत से पहले वे उनसे बात करना चाहते थे।
वे कहते हैं, "उनके निधन के 3-4 महीने पहले मैंने उन्हें जानने वाले एक शख्स से बात की थी और उनका नंबर मांगा था। मैंने कहा था कि मैं उनसे बात करूंगा। क्योंकि हम उनके बारे में बहुत कुछ सुन रहे थे। उनका नंबर नहीं था। उस आदमी ने बताया कि उन्होंने खुद को पूरी तरह से रिजर्व कर लिया है और उनका नंबर बदल गया है। मेरे अंदर से एक आवाज़ आई कि क्या हुआ होगा? वे परेशान होंगे? मैं उनके घर जाऊंगा? लेकिन जब शख्स ने मना कर दिया तो मैंने उसका पीछा नहीं किया। हम सभी व्यस्त हो जाते हैं, फिर मन में गिल्ट आता है। मुझे नहीं पता कि कि यह गिल्ट है या एक तरह का प्यार।"
अमित साध ने बातचीत के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने रिलेशनशिप पर भी बात की। उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं ई कि हम बेस्ट फ्रेंड थे, लेकिन उस एक-डेढ़ साल के लिए हम हम लवर्स थे, यहां तक कि राजकुमार राव भी। राज के लिए मेरे अंदर ढेर सारा प्यार भरा है। अगर कोई राजकुमार या सुशांत के बारे में बकवास करता है तो मुझे बहुत गुस्सा आ जाता है।"
अमित साध ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि वे 4 बार ख़ुदकुशी की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने कहा, "मैंने चार बार आत्महत्या की कोशिश की। उस वक्त मेरी उम्र 16 से 18 के बीच रही होगी। इसलिए मैं इस माइंडसेट को जानता हूं। हालांकि, अब मैं बेहद मजबूत इंसान हूं। सबकुछ बदल गया है। जिंदगी अब काफी अच्छी है।"
अमित साध के मुताबिक़, एक वक्त था, जब वे डिप्रेशन में चले गए थे और ऐसे वक्त में उनकी मदद एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने की थी। वे कहते हैं, "मैं नहीं जानता कि उन्हें कैसे पता चला कि मैं मुश्किल में हूं। मेरे पास उनकी ओर से एक रैंडम कॉल आया। मेरे लिए वे बहन के समान हैं। उन्होंने मुझसे बात की। हमने 6 घंटे तक बात की। मैंने कहा कि मैं इस इंडस्ट्री में काम नहीं करना चाहता। मैं पहाड़ों में जाकर रहूंगा।" अमित के मुताबिक़, स्मृति ईरानी उन्हें अक्सर कॉल करती रहती हैं और उनका हालचाल पूछती रहती हैं।
अमित साध ने बातचीत में अपना संघर्ष भी साझा किया। उनके मुताबिक़, स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद वे दिल्ली में आकर जोर बाग़ स्थित एक घर में नौकर का काम करने लगे थे। लेकिन एक सप्ताह बाद ही उनकी अच्छी इंग्लिश की वजह से काम से निकाल दिया गया। क्योंकि घर कि महिला को कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हो रहा था।
बाद में अमित ने दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन में स्थित एक शोरूम में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी की, जहां उन्हें 1200 रुपए देने की बात हुई थी। लेकिन यूनिफार्म ना होने की वजह से उनके 300 रुपए कट गए थे और उन्हें इसका बेहद दुख हुआ था। संघर्ष के दिनों में अमित जोर बाग़ के एक टूटे-फूटे कम्युनिटी सेंटर में रहते थे, जहां कोई बेड भी नहीं होता था। इसके लिए वे 25 रुपए प्रति सप्ताह दिया करते थे। खाने के लिए एक स्ट्रीट वेंडर के यहां से 7 रुपए के राजमा चावल खाते थे।
और पढ़ें...
देश की 5 सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज का हाल, No.1 पर रहने वाली बॉलीवुड अब इन दो से फ़िसड्डी
गोविंदा ने इस वजह से छुपाई थी सुनीता संग शादी की बात, बर्थडे पर वायरल हो रहा पुराना इंटरव्यू
कियारा आडवाणी के लिए 'बीवी' से लड़े कपिल शर्मा, बोले- उसके सामने मुझे भैया कहा करो, देखें VIDEO
'PK' में भगवान शिव बने एक्टर ने तोड़ी विवादित सीन पर चुप्पी, जानिए सफाई में आखिर क्या कहा?