सार

फिल्म 'पीके' में अनिल चरणजीत ने उस कलाकार का किरदार निभाया था, जो भगवान शिव के गेटअप में होने की वजह से पीके के चंगुल में फंस जाता है। यह सीन बॉलीवुड के सबसे विवादित सीनों में गिना जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'पीके' (PK) इसके एक सीन की वजह से अक्सर चर्चा में आ जाती है। खुद आमिर को आज तक इस सीन का हर्जाना भुगतना पड़ रहा है। जब भी उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है, लोग इस सीन का हवाला देकर उन्हें हिंदू धर्म का विरोधी बताने लगते हैं और उनकी फिल्म को बायकॉट करने की मांग होने लगती है। हम जिस सीन की बात कर रहे हैं, वह सीन है, जिसमें पीके (आमिर खान ) भगवान शिव के गेटअप में नजर आ रहे एक कलाकार (अनिल चरणजीत) को पहले बाथरूम में रोक लेता है और फिर उसे दौडाता है। अब अनिल चरणजीत (Anil Charanjeett) ने एक बातचीत के दौरान पूरे विवाद पर अपनी बात रखी है। उन्होंने बातचीत के दौरान सलाह दी कि किसी भी चीज पर रिएक्ट करने से पहले यह सोचें कि कहीं आप नफरत तो नहीं फैला रहे हैं।

यह है अनिल चरणजीत का रिएक्शन

अनिल चरणजीत ने डीएनए से बातचीत में कहा, "जब 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज हुई, तब अनुपम (खेर) जी की फोटो के साथ मेरी फोटो सर्कुलेट हो रही थी। लाल सिंह चड्ढा जब आई, तब भी यही हुआ। पीआर टीम और मीडिया को इससे जिम्मेदारी से निपटना चाहिए। किसी की ऊपर उठाने के लिए आप किसी और को नीचे नहीं गिरा सकते।"

अनिल ने आगे कहा, "जहां तक सीन की बात है तो कोई भी फिल्ममेकर या एक्टर किसी की धार्मिक भावनाओं का मजाक नहीं उड़ाना चाहेगा। मैं शिव भक्त हूं। यहां तक कि मेरा परिवार भी भोलेनाथ को मानता है। जब हम  फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तब हमारा कोई दुर्भाग्यपूर्ण इरादा नहीं था। जो लोग सीन का वास्तविक सार जानते हैं, वे अब भी इसमें विश्वास करते हैं।"

फिल्म के लिए जरूरी था सीन

अनिल ने इस बातचीत के दौरान उस विवादित सीन को फिल्म के लिए जरूरी बताया। वे कहते हैं, "जब मैंने फिल्म देखी तो मुझे सीन इसके लिए जरूरी लगा। अगर आप सीन की व्याख्या देखें तो पाएंगे कि भगवान किसी को एलियन की मदद के लिए भेजता है, जो अपने खोए हुए रिमोट की तलाश कर रहा है।  वह उसे उसके रिमोट तक ले जाता है। दूसरा नजरिया भी है और वह यह कि एक स्टेज आर्टिस्ट अपने परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो रहा है और वह एक पागल इंसान के चंगुल में फंस गया है।"

सोचें नफरत तो नहीं फैला रहे: अनिल

अनिल ने इस इंटरव्यू में आखिर में कहा, "दुनिया में धर्म के अलावा इतने सारे मुद्दे हैं। तो रिएक्ट करने से पहले 5-10 मिनट पहले सोचें और फिर रिएक्ट करें। आपको यह देख लेना चाहिए कि कहीं आप नफरत तो नहीं फैला रहे हैं।"

कई फिल्मों में नजर आ चुके अनिल

मध्य प्रदेश के बालाघाट से ताल्लुक रखने वाले अनिल चरणजीत बॉलीवुड के पॉपुलर कैरेक्टर आर्टिस्ट्स में से एक हैं। उन्होंने 'पीके' के अलावा 'हैलो डार्लिंग', 'हंसी तो फंसी', 'सिंह इज ब्लिंग' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' है, जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।

और पढ़ें...

अमिताभ बच्चन के नए बिजनेस आइडिया पर मिला 100 करोड़ के इंवेस्टमेंट का ऑफर, VIDEO हो रहा वायरल

मां बनने वाली हैं 39 साल की गौहर खान, 'BIGG BOSS' की पूर्व विजेता ने क्यूट अंदाज में दी खुशखबरी

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी अमिताभ बच्चन की मां तेजी की हालत, बताते हुए भावुक हो गए महानायक

मलाइका अरोड़ा की रिवीलिंग ड्रेस का उनके बेटे ने ही उड़ा दिया मजाक, जो कहा, वह वायरल हो गया