दारा सिंह के बाद मुमताज को साथ मिला देश के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का। यह दौर मुमताज के करियर में गोल्डन पीरियड साबित हुआ। राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी ने 'दो रास्ते', 'सच्चा-झूठा', 'आपकी कसम', 'अपना देश', 'प्रेम कहानी', 'दुश्मन', 'बंधन' और 'रोटी' जैसी कई सुपरहिट और यादगार फिल्में दीं।