कभी इस बीमारी के चलते बोल भी नहीं पाती थी सैफ अली खान की एक्ट्रेस, अब है 4 साल की बेटी की मां

मुंबई। 90 के दशक की फिल्म 'आंखें' में गोविंदा और चंकी पांडे के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस रागेश्वरी लूम्बा 43 साल की हो गई हैं। 25 जुलाई, 1977 को मुंबई में जन्मी रागेश्वरी इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी पर्सनल लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। कम ही लोग जानते हैं कि बचपन से ही कई ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकीं रागेश्वरी रियल लाइफ में पैरालिसिस (लकवा) जैसी गंभीर बीमारी की शिकार हो चुकी हैं। यहां तक कि लकवे की वजह से वो ठीक से बोल तक नहीं पाती थीं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 25, 2020 7:59 AM IST / Updated: Jul 25 2020, 01:41 PM IST

110
कभी इस बीमारी के चलते बोल भी नहीं पाती थी सैफ अली खान की एक्ट्रेस, अब है 4 साल की बेटी की मां

27 साल पहले यानी 1993 में आई फिल्म 'आंखें' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रागेश्वरी को साल 2000 में लकवा मार गया था। इसके चलते उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वो अपने शरीर के बाएं (लेफ्ट) हिस्से से कुछ नहीं कर पाती थीं। 

210

दरअसल बात उस दौरान की है जब रागेश्वरी ने 'कोका कोला' के साथ एक डील साइन की थी। इस डील में उन्हें देश भर में कॉन्सर्ट करने थे। इसी बीच 2000 में रागेश्वरी और उनके पिता ने साथ मिल कर एक एलबम लॉन्च किया था।

310

इस एलबम का नाम Y2K: साल दो हजार था, जिसे नए साल पर एक धमाकेदार कॉन्सर्ट के साथ लॉन्च किया गया था। रागेश्वरी इसी एल्बम के एक सॉन्ग 'इक्की चिक्की' का जब वीडियो शूट कर रही थीं, तभी उन्हें मलेरिया हो गया था।

410

इस कॉन्सर्ट के महज एक हफ्ते बाद, रागेश्वरी Bell's Palsy नाम के रोग से पीड़ित हो गईं। यही वो वक्त था जब उन्हें लकवा मार गया। ये अटैक इतना दर्दनाक था कि न सिर्फ उनकी लेफ्ट बॉडी ने काम करना बंद कर दिया था बल्कि वो बोल भी नहीं पाती थीं।

510

बीमारी के बाद उन्होंने अपना अगला एक साल पूरा ध्यान फिजियोथेरेपी, इलेक्ट्रिकल स्टीम्युलेशन और योग पर रखा। जिसके चलते उन्होंने इस बीमारी से जल्दी रिकवर कर लिया और ठीक हो गईं। 

610

रागेश्वरी ने लंदन बेस्ड ह्यूमन राइट्स लॉयर सुधांशु स्वरुप से शादी की। रागेश्वरी और सुधांशु ने हिंदू रीति-रिवाजों से अपने परिवार और करीबियों के बीच 27 जनवरी 2014 को शादी की। 

710

रागेश्वरी और सुधांशु की मुलाकात उनके पेरेंट्स ने कराई थी। इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए और फिर दोस्ती शादी में बदल गई।

810

शादी के बाद रागेश्वरी लंदन ही में शिफ्ट हो चुकीं हैं। दोनों की एक बेटी है जिसका जन्म 11 फरवरी 2016 को हुआ है।

910

बता दें, इस शादी में बॉलीवुड से जूही चावला, सुष्मिता सेन, पूजा बेदी, राजू हिरानी, कृषिका लुल्ला, पुनीत इस्सर सहित कई सेलेब्स पहुंचे थे।

1010

रागेश्वरी ने आंखें, दिल आ गया, जिद, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल कितना नादान है, तुम जियो हजारों साल और मुंबई से आया मेरा दोस्त जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos