जिस बंगले में इस वजह से बिना पत्नि और बच्चों के अकेले रह रहे संजय दत्त वो अंदर से है इतना आलीशान

मुंबई. संजय दत्त 61 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 जुलाई 1959 को मुंबई में हुआ था। कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले संजय की लाइफ काफी विवादों भरी रही है। सुनील दत्त और नरगिस के बेटे संजय ने लाइफ में तीन शादियां की। करोडों की प्रॉपर्टी के मालिक संजय का बंगला अंदर से देखने में किसी महल से कम नहीं है। हालांकि, इस महल जैसे दिखने वाले बंगले में फिलहाल उनको अकेले ही रहना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे इस वक्त दुबई में है। आइए संजय के बर्थडे पर आपको दिखाते है उनके बंगले की इनसाइड फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2020 12:25 PM IST / Updated: Jul 30 2020, 04:53 PM IST

112
जिस बंगले में इस वजह से बिना पत्नि और बच्चों के अकेले रह रहे संजय दत्त वो अंदर से है इतना आलीशान

कई सेलेब्स इन दिनों फ्लैट्स में रहना पसंद करते हैं। लेकिन शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक बड़े- बड़े सुपरस्टार्स अपने बंगलों में रहना पसंद करते हैं। वहीं इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। उनका घर अंदर से बेहद खूबसूरत है। उनके घर की खासियत ये है कि उनकी दीवारों में बहुत सारी पेंटिंग्स देखने को मिलेगी।

212

उन्होंने अपने घर की एक दीवार पर अपने माता-पिता यानी नरगिस और सुनील दत्त की पेंटिंग भी लगा रखी है।

312

उनके घर में एक-एक चीज आर्ट से जुड़ी है। वहीं घर लग्जरी से भरपूर है।
 

412

घर के ड्राइंग रूप में बड़े-बड़े सोफे और कई शोपीस लगे हैं।

512

दत्त हाउस के घर की हर दीवार में बेहद कीमती पेंटिंग्स हैं।

612

सीटिंग एरिया की एक दीवार पर बड़ी की ग्लास की खिड़की है, जिससे बाहर का नजारा आसानी से देखा जा सकता है।

712

सीटिंग एरिया में कुछ इस तरह वक्त बिताती है संजय की पत्नी मान्यता।

812

मान्यता और संजय के लिविंग रूम में उनके माता पिता नरगिज और सुनील दत्त की बेहद खूबसूरत पेंटिंग लगा रखी है।

912

ड्राइंग रूम की दीवार पर लाल रंग का बड़ा ता झूमर और दीवार पर कई शोपीस देखे जा सकते है।

1012

डाइनिंग एरिया को भी संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने बेहद खूबसूरत तरीके से सजा रखा है।

1112

घर की एक दीवार पर संजय दत्त की भी पेटिंग भी देखी जा सकती है।

1212

बच्चों के साथ फुर्सत के पल ऐसे बिताते है संजय दत्त।

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos