बॉलीवुड छोड़ने के महीनेभर बाद ही सना खान ने किया निकाह, कही थी जायरा वसीम की राह पर चलने की बात

मुंबई। जायरा वसीम (Zaira Wasim) की तरह बॉलीवुड छोड़ने का फैसला करने वाली एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने अब निकाह कर लिया है। सना का निकाह सूरत के अंकलेश्वर में मुफ्ती अनस सईद से हुआ है। सोशल मीडिया पर सना खान के निकाह के वीडियो वायरल हो रहे हैं। बता दें कि सना ने पिछले महीने 8 अक्टूबर को सना खान ने अपने बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करते हुए एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वो मानवता की सेवा के साथ ही अपने पैदा करने वाले यानी अल्लाह के आदेश का पालन करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2020 9:04 PM
18
बॉलीवुड छोड़ने के महीनेभर बाद ही सना खान ने किया निकाह, कही थी जायरा वसीम की राह पर चलने की बात

सना खान ने लिखा था- भाईयों और बहनों, आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। 

28

लेकिन अब कुछ दिन से मुझ पर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ यह है कि वो दौलत और शोहरत कमाए? क्या उस पर ये फर्ज आयद नहीं होता कि वो अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारे जो बेआसरा और बेसहारा हैं?

38

सना ने आगे लिखा था- क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है और मरने के बाद उसका क्या बनने वाला है? इन दो सवालों का जवाब, मैं मुद्दत से तलाश कर रही हूं। खासतौर पर इस दूसरे सवाल का जवाब कि मरने के बाद मेरा क्या बनेगा।

48

सना ने कहा- इस सवाल का जवाब जब मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वो इससे सूरत में बेहतर होगी।
 

58

इसलिए मैं आज ये ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शो-बिज की जिंदगी छोड़कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुकुम पर चलने का पक्का इरादा करती हूं। आखिर में तमाम बहनों और भाईयों से दरख्वास्त है कि वो अब मुझे शो-बिज के किसी काम के लिए दावत न दें। बहुत-बहुत शुक्रिया।

68

बता दें कि सना खान ने इसी साल की शुरुआत में कोरियोग्राफर और ब्वायफ्रेंड मेलविन लुईस से ब्रेकअप के बाद सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर की थी। हालांकि अब उन्होंने अपने अकाउंट्स से उनकी सारी पुरानी फोटोज और पोस्ट डिलीट कर दी हैं।
 

78

सना ने 12 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए मेलविन पर एक बच्ची को प्रेग्नेंट करने के आरोप लगाए थे। सना और मेलविन साल 2018 में मिले थे। दोनों ने पिछले साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपने रिलेशनशिप की खबरों को सही बताया था।

88

सना खान ने साल 2005 में हिंदी फिल्म 'यही है हाई सोसायटी' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद वे कई हिंदी, मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं। सना खान बिग बॉस और फियर फैक्टर जैसे रियलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos