Shama Sikander बनने वाली हैं दुल्हन, USA के बॉयफ्रेंड के साथ इस दिन रचाएंगी शादी, फेयरीटेल जैसी है लव स्टोरी

Published : Feb 18, 2022, 10:19 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड में भी शादी का सीजन चल रहा है। पिछले कुछ महीनों में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कई सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं। वहीं कई सात फेरे लेने की तैयारी में हैं। इसी में एक नाम मशहूर अभिनेत्री शमा सिकंदर (Shama sikander) का भी है। अपनी हॉट लुक्स के लिए मशहूर शमा 14 मार्च को जेम्स की हमेशा-हमेशा के लिए हो सकती हैं। हालांकि अभी तक इसे लेकर अदाकारा ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन एक बार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोरोना नहीं होता तो दो साल पहले ही वो दुल्हन बन गई होती। आइए जानते हैं शमा की जेम्स के साथ लव स्टोरी की कहानी...

PREV
17
Shama Sikander बनने वाली हैं दुल्हन, USA के बॉयफ्रेंड के साथ इस दिन रचाएंगी शादी, फेयरीटेल जैसी है लव स्टोरी

शमा के होने वाले दुल्हे जेम्स मिलिरॉन अमेरिका के एक जानेमाने बिजनेसमैन हैं। शमा अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बताया था कि हमारी 'व्हाइट वेडिंग' होगी और ये  दो सााल तक चलेगी। उन्होंने बताया कि हमारे कई सारे रिश्तेदार अमेरिका में रहते हैं। ये इंडिया का अमेरिका से मिलन होगा।

27

शमा और जेम्स की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। उस मुलाकात के दौरान जेम्स मिलिरॉन एक्ट्रेस को देखते रह गए और पहली नजर में दिल दे बैठे थे।

37

हालांकि जेम्स ने उस दौरान शमा से कुछ नहीं कहा। लेकिन दोनों की दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई। इसके बाद जेम्स ने उन्हें बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया। जी शमा ना नहीं कह पाईं।

47

जेम्स और शमा ने 2015 में एंगेजमेंट की थी। सगाई के चार साल हो चुके हैं। अब अदाकार जेम्स के साथ गृहस्थी बसाने जा रही हैं।

57

अपनी व्हाइट वेडिंग्स को लेकर शमा ने बताया कि मैंने कभी नहीं ऐसा सोचा था कि इसतरह की शादी करूंगी। मुझे इस शादी से जुड़ी सादगी और क्लास बहुत पसंद हैं। शमा रिचुअल्स से ज्यादा प्यार को सेलीब्रेट करने में यकीन रखती हैं।

67

एक्ट्रेस गोवा में अमेरिकन वेडिंग करेंगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की तैयारी शुरू हो चुकी है। जल्द ही जेम्स के परिवार अमेरिका से इंडिया आएंगे।

Recommended Stories