Urfi Javed ने शरीर के इस पार्ट में पेंटिंग कराके उड़ा दिए सबके होश,न्यूड कलर की ड्रेस में देख दंग रह जाएंगे आप

Published : Feb 18, 2022, 06:39 PM IST

मुंबई. उर्फी जावेद (Urfi javed) फैंशन की हर परिभाषा को तोड़ते हुए अपनी नई परिभाषा गढ़ने में लगी हुई हैं। हर दिन वो अपने स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। उर्फी की अतरंगी फैशन सेंस को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। 18 फरवरी को तो अदाकारा ने फैंस को डबल झटका दिया। पहले न्यूड ड्रेस में खुद को दिखाकर सबको हैरान कर दिया। वहीं, दूसरी बार शरीर पर पेटिंग कराके लोगों ऐसा झटका दिया कि उनका दिमाग घूम गया। आइए नीचे देखते हैं उर्फी की अबतक की सबसे अतरंगी स्टाइल...

PREV
17
Urfi Javed ने शरीर के इस पार्ट में पेंटिंग कराके उड़ा दिए सबके होश,न्यूड कलर की ड्रेस में देख दंग रह जाएंगे आप

उर्फी जावेद शुक्रवार को सफेद रंग के कोर्ट-पैंट में सड़क पर निकली। उन्होंने इस ड्रेस में कुछ ऐसी कलाकारी दिखाई थी कि हर किसी की निगाहें उनपर ही चली गईं। 

27

उर्फी ने अपने शरीर के कई पार्ट पर पेंट से पेड़ और पत्ती बनवाई थी। ये डिजाइन उर्फी ने गले से होते हुए क्लीवेज तक बनवाई। इसके अलावा इन्होंने अपने हाथों पर भी यही डिजाइन बनवाई थी।

37

अपने लुक को पूरा करने के लिए उर्फी (Urfi Javed) ब्लैक कलर की हाई हील्स पहने हुई दिखीं। पिंक लिपिस्टिक और खुले कर्ल बालों में वो खूबसूरत लग रही थीं।

47

उर्फी जब इस स्टाइल में सड़क पर निकली तो हर किसी की नजरें इनकी तरफ मुड़ गई। इनके अजीबो गरीब ड्रेस के चर्चे हर किसी की जुबान पर था।

57

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वो न्यूड कलर की ड्रेस में दिखाई दीं। 

67

उर्फी जावेद वन शोल्डर बोल्ड आउटफिट पहना है। यह ड्रेस बेहद अतरंगी थी, क्योंकि वन शोल्डर की तरह यह वन लेग भी थी। तस्वीरों में आप खुद देख लीजिए।
 

77

 इसके साथ उन्होंने हाई हील्स कैरी की है। उर्फी की इस ड्रेस को देख कुछ यूजर्स तो कन्फ्यूज हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने न्यूड पोज दिए हैं। वहीं एक ने लिखा, ‘ओएमजी.. पहली बार तो देखकर ऐसे लगा जैसे उसने कुछ पहन ही नहीं रखा है। (साभार: UrfiJaved/Instagram)

और पढ़ें:

रैपर RAFTAAR ने भी ROADIES को किया अलविदा, सोनू सूद को लेकर कही ये बड़ी बात

HRITHIK ROSHAN अस्पताल पहुंच किया ऐसा काम, हर तरफ हो रही है 'कृष' की तारीफ

SaReGaMaPa की विनर Vaishali Mhade को है जान का खतरा, पोस्ट लिख कही ये बड़ी बात

होली से पहले SHILPI RAJ ने किया बड़ा धमाका, 'बुलेटवा वाले जीजा जी' ने मचाया धमाल, नीलम गिरी ने बिखेरा जलवा

Recommended Stories