Sajid Nadiadwala Birthday: इस नाम से बुलाते हैं दिव्या भारती को प्रोड्यूसर के बच्चे, सालों बाद खुला था राज

Published : Feb 18, 2022, 02:00 PM IST

मुंबई. जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) 56 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 18 फरवरी, 1966 को मुंबई में हुआ था। अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में प्रोड्यूस करने वाले साजिद की दिव्या भारती (Divya Bharti) के साथ लव स्टोरी और शादी खासी चर्चा में रही। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी के सालभर के अंदर दिव्या की मौत हो गई थी। फिर उन्होंने वर्धा से शादी की थी। दोनों के दो बेटे हैं। आपको बता दें कि दिव्या भारती की मौत के 27 साल बाद साजिद की दूसरी पत्नी वर्धा ने चुप्पी तोड़ी थी। वर्धा ने एक इंटरव्यू के दौरान दिव्या भारती को लेकर काफी कुछ कहा था। उन्होंने बताया था कि दिव्या आज भले ही साथ नहीं हैं, लेकिन परिवार की यादों में वो हमेशा रहती हैं। नीचे पढ़ें साजिद नाडियाडवाला और दिव्या भारती की लव स्टोरी के बारे में...

PREV
18
Sajid Nadiadwala Birthday: इस नाम से बुलाते हैं दिव्या भारती को प्रोड्यूसर के बच्चे, सालों बाद खुला था राज

वर्धा ने बताया था- साजिद ने भले ही मुझसे दूसरे शादी की, लेकिन मैंने जिंदगी में कभी भी उनकी जगह लेने का प्रयास नहीं किया। लोग कई बार मुझे ट्रोल भी करते हैं लेकिन मेरे लिए दिव्या की फैमिली, उनके पिता, उनके भाई कुणाल भी हमारे लिए परिवार की तरह ही हैं। 

28

वर्धा ने आगे कहा था कि मेरे बच्चे जब भी दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर बुलाते हैं। दिव्या भारती के पिता साजिद से एक बेटे की तरह ही व्यवहार करते थे।

38

दिव्या भारती ने फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला से शादी की थी। 1990 में जब गोविंदा और दिव्या फिल्मसिटी में 'शोला और शबनम' की शूटिंग कर रहे थे, तभी साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। फिर देखते ही देखते रोजाना साजिद सेट पर आने लगे और इनका प्यार परवान चढ़ा।

48

एक इंटरव्यू में साजिद ने बताया था- 15 जनवरी, 1992 को दिव्या ने शादी करने की डिमांड की। वह अपना नाम दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने पर बेहद परेशान थीं। इन सभी अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं।

58

10 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी। साजिद के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा। दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख लिया।

68

साजिद ने एक इंटरव्यू में बताया था- हमने शादी की बात छिपाए रखी, क्योंकि दिव्या का करियर दांव पर लगा था। यह बात बाहर निकलती तो प्रोड्यूसर डर जाते। इससे उलट मुझे लगता था कि हमें यह बात जगजाहिर करनी थी। दिव्या हमेशा से अपनी शादी की बात सबको बताना चाहती थी। लेकिन मैं उन्हें बार-बार मना करता था।

78

जिस दिन (5 अप्रैल) दिव्या की डेथ हुई, उसी दिन उन्होंने अपने लिए एक नए अपार्टमेंट की डील साइन की थी। वो चेन्नई से एक फिल्म की शूटिंग करके लौटी थीं और उन्हें अगले शूट के लिए हैदराबाद रवाना होना था। हालांकि नए अपार्टमेंट की डील के लिए उन्होंने हैदराबाद वाले शूट को पोस्टपोन कर दिया था। उस दिन दिव्या के पैर में चोट लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को भी बताया था।

88

बात साजिद नाडियाडवाला के वर्कफ्रंट की करें तो उन्होंने एक से बढ़कर फिल्में प्रोड्यूसर की है। शुक्रवार को रिलीज हुए अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे के प्रोड्यूसर भी साजिद ही है। हीरोपंती 2, किक 2, कभी ईद कभी दिवाली, सत्यनारायण की कथा है। 

 


ये भी पढ़ें
मुझे भाई नहीं गॉड फादर बोलते हैं.. ऐसे धमाकेदार डायलॉग्स से भरी पड़ी है Akshay Kumar की Bachchhan Pandey

Giaa Manek Birthday: एक हरकत ने बिगाड़ दिया था 'गोपी बहू' का सबकुछ, धरी रह गई सारी उम्मीदें

ऐसी हालत में सड़क किनारे मरी मां के पास रोती मिली थी Salman Khan की बहन, अब रहती है करोड़ों के बंगले में

Nalini Jaywant Birthday:खूबसूरती में मधुबाला को टक्कर देती थी 50 के दशक की ये हीरोइन

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories