उदित नारायण के बेटे की सजी बारात, दूल्हा बने आदित्य पापा संग नाचते हुए पहुंचे अपनी दुल्हन लेने

मुंबई. टीवी होस्ट, सिंगर और एक्टर आदित्य नारायण की आज यानी की 1 दिसंबर को शादी है। वो लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ऐसे में अब सिंगर उदित नारायण के बेटे की बरात सज गई है और वो अपनी होने वाली बहू को लेने के लिए बारात लेकर श्वेता के घर पहुंच चुके हैं। इस दौरान दूल्हे का जोड़ा पहन आदित्य ने ढोल पर जमकर डांस किया साथ में उनके पिता उदित ने भी बेटे का साथ दिया। सामने आई बरातियों की फोटोज...

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 10:58 AM IST / Updated: Dec 01 2020, 05:04 PM IST
110
उदित नारायण के बेटे की सजी बारात, दूल्हा बने आदित्य पापा संग नाचते हुए पहुंचे अपनी दुल्हन लेने

उदित नारायण और बेटे आदित्य नारायण साथ बारातियों की फोटोज सामने आ चुकी हैं, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि दोनों बाप-बेटे दुल्हन को लेने नाचते हुए जा रहे हैं और इस दौरान उनकी फैमिली की खुशी का ठिकाना नहीं है। 

210

तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि आदित्य दूल्हे के गेटअप में बेहद प्यारे लग रहे हैं। उन्होंने शेरवानी पहनी हुई और उसके साथ ही एक्टर ने चश्मा भी पहना हुआ है। वहीं पिता उदित ने ऑरेंज कलर की शेरवानी के साथ बेटे के मैचिंग का साफा पहना हुआ है। 

310

इसके साथ ही आदित्य की शादी में सरकार के निर्देशों का भी विशेष ख्याल रखा गया है। कम बारातियों के साथ-साथ आदित्य मास्क लगाते भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं।
 

410

बीते दिनों ही इससे पहले आदित्य की तिलक सेरेमनी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन तस्वीरों में होने वाली बहू और ससुर उदित के बीच शानदार बॉन्ड देखने के लिए मिला था। 
 

510

बता दें, आदित्य श्वेता अग्रवाल के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में थे। 12 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों स्टार्स ने शादी करने का फैसला लिया। 

610

वहीं, अगर बात की जाए श्वेता अग्रवाल की तो वो एक एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से शुरू की थी। वो टीवी शो जैसे 'बाबुल की दुआएं लेती जा' (2000), 'शगुन' (2001) और 'देखो मगर प्यार से' (2004) में नजर आ चुकी हैं। 

710

श्वेता ने टीवी सीरीयल 'शगुन' में आरती की भूमिका निभाई थी। उन्होंने फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस फिल्मों में प्रभास की मूवी Raghvendra (2003) से डेब्यू किया था।

810

श्वेता शॉर्ट फिल्म 'सुन साहिबा सुन' (2004) में भी नजर आई थीं। इसमें उपेन पटेल लीड रोल में थे। इसके अलावा श्वेता Turkish मूवी  Miras (2008) का भी हिस्सा रहीं। एक्ट्रेस ने 'तंदूरी लव', 'शापित' जैसी फिल्मों में काम किया है। तंदूरी लव 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, Swiss-German, जर्मन और फ्रैंच में रिलीज हुई थी।

910

इसके साथ ही श्वेता फिल्म 'शापित' में भी नजर आई थीं। 'शापित' में आदित्य नारायण के अपोजिट श्वेता ने ही रोल प्ले किया था। ये लीड एक्टर के तौर पर आदित्य की पहली फिल्म थी। इस मूवी को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट की थी।
 

1010

बता दें कि आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर, 2020 को रखी गई है। कोरोना की वजह से शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया है। शादी मंदिर में 50 लोगों की मौजूदगी में होगी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos