श्वेता शॉर्ट फिल्म 'सुन साहिबा सुन' (2004) में भी नजर आई थीं। इसमें उपेन पटेल लीड रोल में थे। इसके अलावा श्वेता Turkish मूवी Miras (2008) का भी हिस्सा रहीं। एक्ट्रेस ने 'तंदूरी लव', 'शापित' जैसी फिल्मों में काम किया है। तंदूरी लव 5 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, Swiss-German, जर्मन और फ्रैंच में रिलीज हुई थी।