5 दिन भी नहीं हुए शादी को और आदित्य नारायण ने पत्नी को मायके भेजने की दे दी धमकी, आखिर क्या है मजरा

Published : Dec 05, 2020, 02:46 PM ISTUpdated : Dec 07, 2020, 10:15 AM IST

मुंबई. एक्टर और सिंगर आदित्य नारायण (aditya narayan) अपनी गर्लफ्रेंड और बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता अग्रवाल (shweta aggarwal) के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह देखने को मिला था। शादी से लेकर रिसेप्शन तक की फोटो और वीडियो ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। शादी के बाद श्वेता अब ससुराल में रस्में निभाती हुई नजर आ रही हैं। उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सास दीपा नारायण के साथ खाना बनाती दिखाई दे रही हैं। वहीं, आदित्य भी उन्हें टेस्ट को लेकर धमकी देते हुए नजर आते हैं। वे पत्नी को धमकाते हुए कहते हैं कि ठीक से करो वरना मायके जाकर सीखो। बता दें कि आदित्य-श्वेता ने एक-दूसरे को शादी से पहले लंबे समय तक डेट किया था।

PREV
19
5 दिन भी नहीं हुए शादी को और आदित्य नारायण ने पत्नी को मायके भेजने की दे दी धमकी, आखिर क्या है मजरा

सामने आए वीडियो में श्वेता जहां एक तरफ अपनी सास के साथ किचन में खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं तो वहीं आदित्य अपनी नई नवेली पत्नी को टेस्ट को लेकर धमकी देते नजर आ रहे हैं।

29

आदित्य, श्वेता अग्रवाल से कहते हैं- टेस्ट में कोई कसर नहीं छूटनी चाहिए, वरना जाओ अपने ससुराल वालों के पास..." आदित्य डायलॉग भूल जाते हैं और मायके की जगह ससुराल बोल देते हैं। लेकिन अपनी गलती को सुधारते हुए कहते है टेस्ट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए वरना जाओ अपने मायके वालों के पास। वीडियो में आदित्य के साथ-साथ उनके परिवारवाले भी हंसी-ठिठोली करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

39

आदित्य के वीडियो को adiholic_simmi नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। कपल के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ की कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

49

आदित्‍य और श्‍वेता 10 साल से रिलेशन में हैं। दोनों शापित फिल्‍म के सेट पर पहली बार मिले थे। लेकिन क्‍या आपको पता है कि श्‍वेता ने पहली बार में आदित्‍य को रिजेक्‍ट कर दिया था। 

59


फिल्‍म के सेट पर ही दोनों की पहली मुलाकात हुई थी और यहीं से मुलाकात पहले दोस्‍ती और फिर प्‍यार में बदल गई। लेकिन यह सब इतना आसान नहीं था, क्‍योंकि श्‍वेता को रिझाने और मनाने के लिए आदित्‍य को खूब पापड़ बेलने पड़े थे।

69

आदित्‍य ने  इस बात का खुलासा किया था कि श्‍वेता ने उनके प्रपोजल को ठुकरा दिया था। साथ में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और बातचीत होने लगी तो एक दिन आदित्‍य ने श्‍वेता को लंच डेट पर ले जाने के लिए इन्‍वाइट किया। उन्होंने बताया था कि यह उनका नहीं, बल्‍क‍ि उनकी मां दीपा नारायण का आइडिया था। लेकिन श्वेता ने मना कर दिया था। 

79

आदित्‍य ने बताया था कि बाद में मां ने श्‍वेता से बात की और कहा कि आपको आदित्‍य के साथ लंच पर जाना चाहिए, क्‍योंकि आपलोग साथ में फिल्‍म कर रहे हैं। इसके बाद मैं और श्‍वेता रेस्‍त्रां गए और वह वहां भी 30 मिनट तक मुंह फुलाकर बैठी थी, जैसे उसे जिंदगी में कोई इंटरेस्‍ट ही नहीं है। हालांकि, बाद में हमारे बीच सब ठीक हो गया। 

89

आदित्य ने हाल ही एक इंटरव्यू में अपने हनीमून का प्लान बताया है। उन्होंने बताया कि वह हनीमून के खास पल को एक नहीं तीन जगह पर एन्जॉय करेंगे। उन्होंने बताया- हम एक नहीं, दो नहीं, तीन जगह अपने हनीमून को मनाने जाएंगे। कोरोना महामारी और कुछ काम के चलते उन्हें मुंबई में ही रहना होगा। इसलिए वह अपने हनीमून के खास दिनों को मुंबई के आस-पास रहकर ही एन्जॉय करेंगे। वे हनीमून के लिए शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग जाएंगे।

99

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदित्य ने मुंबई में एक 5 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा है और जल्द ही वह श्वेता के साथ वहां शिफ्ट होंगे। आदित्य ने बताया- मैंने अंधेरी इलाके में एक 5 बीएचके का फ्लैट खरीदा है। यह फ्लैट मेरे पेरेंट्स के घर से केवल 3 बिल्डिंग छोड़कर है। हम 3-4 महीने बाद इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हो जाएंगे। आदित्य ने बताया कि घर खरीदने का प्लान पहले से था और इसके लिए उन्होंने खूब सेविंग की थी। 

Recommended Stories