आदित्य ने बताया था कि बाद में मां ने श्वेता से बात की और कहा कि आपको आदित्य के साथ लंच पर जाना चाहिए, क्योंकि आपलोग साथ में फिल्म कर रहे हैं। इसके बाद मैं और श्वेता रेस्त्रां गए और वह वहां भी 30 मिनट तक मुंह फुलाकर बैठी थी, जैसे उसे जिंदगी में कोई इंटरेस्ट ही नहीं है। हालांकि, बाद में हमारे बीच सब ठीक हो गया।