जब शादी में वरमाला के दौरान आदित्य नारायण को होना पड़ा शर्मिंदा, लेनी पड़ी दोस्त की मदद

मुंबई. बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने 1 दिसंबर को लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रावल से शादी की और 2 दिसंबर को उन्होंने रिसेप्शन दिया। इनकी वेडिंग रिसेप्शन में भारती सिहं से गोविदा तक कई सेलेब्स पहुंचे। शादी और रिसेप्शन की दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में अब आदित्य ने एक इंटरव्यू में शादी से जुड़ा रोचक किस्सा शेयर किया है। उनके मुताबिक खबरों में कहा जा रहा है कि वरमाला के दौरान आदित्य का पायजामा फट गया था और उन्हें दोस्त के पायजामे से काम चलाना पड़ा था। एक जैसा था आदित्य और उनके दोस्त का पायजामा...

Asianet News Hindi | Published : Dec 3, 2020 8:02 AM IST / Updated: Dec 03 2020, 01:55 PM IST
16
जब शादी में वरमाला के दौरान आदित्य नारायण को होना पड़ा शर्मिंदा, लेनी पड़ी दोस्त की मदद

इंटरव्यू में बातचीत के दौरान शादी के यादगार लम्हे के बारे में बताते हुए आदित्य ने कहा कि 'वरमाला के दौरान जब दोस्तों ने उन्हें ऊपर उठाया, तब उनका पायजामा फट गया था।'

26

'इसके बाद फेरों के लिए उन्हें अपने दोस्त का पायजामा पहनना पड़ा। किस्मत से उनका और उनके दोस्त का पायजामा एक जैसा था।'

36

इसी इंटरव्यू में आदित्य ने आगे बताया कि 'उन्होंने अंधेरी में 5 बीएचके हाउस खरीदा है, जो उनके पैरेंट्स के घर से तीन बिल्डिंग छोड़कर है।' 

46

आदित्य ने बताया कि वो '3-4 महीने में वहां वहां शिफ्ट हो जाएंगे और पैरेंट्स उनसे कुछ कदम की दूरी पर रहेंगे।' आदित्य की मानें तो 'उन्होंने अपना नया घर कई साल की बचत से खरीदा है।'

56

आदित्य और श्वेता ने 1 दिसंबर को जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शादी की थी। कोरोना के चलते सेरेमनी में दोनों पक्षों के परिवार वाले, रिश्तेदार और चुनिंदा दोस्त को मिलाकर करीब 50 लोग ही शामिल हुए थे। 

66

2 दिसंबर को मुंबई में आदित्य-श्वेता का वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया और गोविंदा समेत कई सेलेब्स उन्हें बधाई देने पहुंचे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos