अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाते ही आदित्य ने यूं थाम लिया हाथ, ये देख शरमा गई उदित नारायण की बहू

मुंबई. उदित नारायण (udit narayan) के बेटे आदित्य नारायण (aditya narayan) मंगलवार को जुहू (मुंबई) स्थित इस्कॉन मंदिर में मंगेतर श्वेता अग्रवाल (shweta agarwal) से शादी कर ली है। दोनों ने भगवान के सामने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर पति-पत्नी स्वीकार किया। इससे पहले आदित्य के घर से उनकी बरात निकली, जिसमें वे अपने पिता उदित नारायण के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। आदित्य की मां दीपा नारायण ने भी बेटे की शादी में खूब डांस किया। कोरोना की वजह से शादी में सिर्फ क्लोज फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स को ही बुलाया था। क्योंकि महाराष्ट्र में शादी में 50 से ज्यादा लोगों को बुलाने की इजाजत नहीं थी। आपको बता दें कि बुधवार रात आदित्य और श्वेता का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Dec 1, 2020 8:23 PM / Updated: Dec 03 2020, 10:10 AM IST
17
अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाते ही आदित्य ने यूं थाम लिया हाथ, ये देख शरमा गई उदित नारायण की बहू

सामने आई फोटोज में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे का हाथ बेहद खुश नजर आ रहे थे। आदित्य ने अपनी दुल्हन श्वेता का हाथ बहुत ही प्यार से थाम रखा था।

27

दूल्हा-दुल्हन दोनों ने मैचिंग कलर की आउटफिट कैरी कर रखी है। आदित्य जहां क्रीम-गोल्डन शेरवानी में दिखे, वहीं, श्वेता भी क्रीम-गोल्डन लहंगा पहने बेहद खूबसूरत नजर आई।

37

उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे अपने बेटे की शादी धूमधाम से करना चाहते थे। लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा संभव नहीं हो सका। हालांकि, वे बेटे के रिसेप्शन में कमी नहीं छोड़ना चाहते थे।

47

उदित नारायाण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बेटे की शादी में किन-किन बड़ी हस्तियों को न्योता देने वाले हैं। उन्होंने कहा था- मेरा बेटा मंदिर में शादी करेगा, जिसके बाद 2 दिसंबर को एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा।

57

उदित नारायण ने बताया कि बेटे आदित्य की शादी का न्योता पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जी, धर्मेंद्र जी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित को भेजा है, लेकिन कोविड केस के बढ़तों को देखते हुए पता नहीं कि ये सभी आएंगे या नहीं।

67

3 नवंबर को आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था- हम शादी करने जा रहे हैं। मैं सबसे लकी हूं, जिसे श्वेता मिली। मेरी सोलमेट, 11 साल पहले और अब हम फाइनली दिसंबर में शादी कर रहे हैं। 

77

आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की रोका सेरेमनी इसी महीने की शुरुआत में हुई थी। सेरेमनी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें कपल और उनके पेरेंट्स दिखाई दे रहे थे। आदित्य और श्वेता के हाथों में शगुन का सामान दिखाई दे रहा था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos