अदनान सामी ने सर्जरी के बगैर कैसे घटाया 130 किलो वजन, 51 साल के सिंगर ने कर दिया खुलासा

Published : Dec 31, 2022, 02:20 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मशहूर सिंगर अदनान सामी (Adnan Sami) ने कुछ साल पहले अपना 130 किलो वजन घटाकर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद मीडिया में कई तरह के कयास लगाए गए थे। कहा यहां तक जा रहा था कि सिंगर ने यह वेट लॉस लिपोसक्शन सर्जरी के माध्यम से किया है। अब एक इंटरव्यू के दौरान अदनान सामी ने खुद अपने ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे का राज खोला है। उनकी मानें तो उन्होंने वजन कम करने के लिए किसी तरह की सर्जरी नहीं कराई है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए आखिर कैसे अदनान सामी सर्जरी के बिना FAT से एकदम FIT हो गए...

PREV
15
अदनान सामी ने सर्जरी के बगैर कैसे घटाया 130 किलो वजन, 51 साल के सिंगर ने कर दिया खुलासा

अदनान ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उन्होंने अपना वजन न्यूट्रिशनिस्ट की मदद से कम किया है। उनके मुताबिक़, इसमें उन्हें किसी तरह की डाइटिंग के लिए नहीं कहा गया, बल्कि अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव की सलाह दी गई। बकौल अदनान, "मैंने वजन कम कैसे किया? यह बड़ा सवालिया निशान है कि इन्होंने सर्जरी करवाई, लिपोसक्शन कराया। लेकिन कोई भी सर्जरी नहीं कराई गई।"

25

अदनान के मुताबिक़, उनके बढ़े हुए वजन को देखते हुए उन्हें 6 महीने का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसके बाद वे यूएसए चले गए थे। बकौल अदनान, "मैं 230 किलो का था और लंदन में डॉक्टर ने मुझे एक अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने मुझसे कहा कि जिस तरह से तुम जिंदगी जी रहे हो, उससे इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा कि 6 महीने में तुम्हारे पैरेंट्स तुम्हे किसी होटल के कमरे में मरा हुआ पाएंगे।"

35

बकौल अदनान, "मेरे पिता ने पूरी बातचीत सुनी। उस शाम उन्होंने मेरे साथ काफी इमोशनल बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैंने वह सब झेला है, जो तुम्हे सहना पड़ा। हर सुख-दुख में मैं तुम्हारे साथ रहा।मैंने हमेशा तुम्हारा हाथ पकड़ा और तुम्हारे हर सवाल का जवाब दिया। लेकिन मेरी एक गुजारिश है कि मुझे तुम ही दफनाओ। मैं तुम्हे नहीं दफना सकता। किसी पिता को अपने बच्चे को नहीं दफनाना चाहिए।"

45

अदनान की मानें तो यही वो पल था, जब उन्होंने अपने पिता से वादा किया कि वे अपना वजन कम करेंगे। वे कहते हैं, "मैं टेक्सास गया, जहां मुझे बहेतरीन न्यूट्रिशनिस्ट मिल गई। उसने मेरी लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल दी और मुझसे कहा कि तुम्हे जिंदगी भर इसी लाइफस्टाइल के तहत चलना होगा।"

55

51 साल के अदनान सामी ने 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'अजनबी' के गाने 'तू सिर्फ मेरा महबूब' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। उन्होंने इसके बाद 'तेरा चेहरा', 'कभी तो नजर मिलाओ', 'भीगी भीगी रातों में' और 'लिफ्ट करा दे' जैसी कई शानदार गानों को आवाज़ दी, जो अब भी लोगों की जुबान पर चढ़े सुने जा सकते हैं। हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल और तेलुगु भाषा के गानों को भी आवाज़ दी है। 2016 में अदनान सामी ने भारत की नागरिकता ली। 2020 में भारत सरकार द्वारा उन्हें देश के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया।

और पढ़ें...

एक्ट्रेस के पास 6 महीने से नहीं कोई काम, दर्द बयां कर बोली- इंडस्ट्री को 12 साल दिए, फिर भी...

अजय देवगन की बेटी की पार्टी का VIDEO वायरल, शराब का गिलास देख भड़क रहे इंटरनेट यूजर्स

6 साल बाद फिर Ex-बॉयफ्रेंड संग रिश्ते में आईं जान्हवी कपूर!अंबानी की पार्टी में भी पहुंची थीं साथ

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की तारीख तय! जानिए कब और कहां लेंगे 7 फेरे

 

Recommended Stories