2016 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर (ranbir kapoor), अनुष्का शर्मा (anushka sharma), ऐश्वर्या राय (aishwarya rai), शाहरुख खान (shahrukh khan) और फवाद खान (fawad khan) जैसे स्टार्स थे। करन की ये फिल्म अजय देवगन (ajay devgn) स्टारर फिल्म शिवाय के साथ रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के क्लैश की वजह से काफी विवाद भी हुआ था। 59 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने 223.51 करोड़ रुपए की कमाई की थी।