इस शख्स ने Shahrukh Khan के बेटे आर्यन की परवरिश को लेकर किया Good कॉमेन्ट

मुंबई. शाहरुख खान (shahrukh khan) आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो (zero) में नजर आए थे। इस फिल्म को जिस शिद्दत के साथ बनाया गया था, उतना अच्छा रिस्पॉन्स इसे दर्शकों से नहीं मिला। नतीजा- फिल्म सुपरफ्लॉप हुई। अब खान फिर एक्टिव हो गए हैं। वे अपनी अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर इन दिनों बिजी है। फिल्म में उनके साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण (deepika padukone) हैं। इतना ही नहीं, फिल्म में उनके जिगरी दोस्त सलमान खान (salman khan) भी कैमियो करते नजर आएंगे। ये तो हुई शाहरुख की फिल्म की बात। बता दें कि उनका बेटा आर्यन खान (aryan khan) भी इन दिनों मुंबई में ही है। हाल ही में आर्यन यशराज फिल्म के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुआ था। आर्यन से बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट रहे राहुल वैद्य ( rahul vaidya) ने मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो राहुल ने शेयर किया है, जिसमें वे शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी की बच्चों की परवरिश को लेकर पॉजिटिव बातें करते नजर आ रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 3, 2021 12:40 PM IST / Updated: Mar 03 2021, 06:30 PM IST
110
इस शख्स ने Shahrukh Khan के बेटे आर्यन की परवरिश को लेकर किया Good कॉमेन्ट

राहुल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल कह रहे हैं- मैं बहुत ही आकर्षक और गुड लुकिंग लड़के से मिला। वह कोई और नहीं बल्कि आर्यन खान है। 
 

210

राहुल ने कहा- मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि सिक्युरिटी गार्ड्स आर्यन को लाउंज में जाने की परमिशन नहीं दे रहे थे, जाहिर है सुरक्षा कारणों की वजह से ऐसा उन्हें करना पड़ रहा था। पर वो बहुत पेशेंस के साथ वहां खड़ा था। उन्हें शाहरुख के बेटे होने का कोई गुरूर नहीं था।

310

राहुल ने आगे कहा- वह बहुत धैर्य से वहां खड़ा था। वह मेरे दिमाग में इतना ताजा था क्योंकि मुझे लायन किंग का एक-एक मिनट का टीजर बहुत पसंद आया। मैं शाहरुख खान और गौरी जी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी अच्छी तरह उन्हें बड़ा किया है। आर्यन के अंदर कोई अहंकार नहीं था। इसमें कोई शक नहीं है कि शाहरुख और गौरी ने अपने सभी बच्चों को अच्छी परवरिश दी है।

410

बता दें कि शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान। आर्यन की बात करें तो वे स्क्रीन पर आने में रुचि नहीं रखते है। वे पर्दे के पीछे रहकर ही काम करना चाहते हैं। उन्होंने न्यूयार्क की यूनिवर्सिटी से फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया है। इसके अलावा उन्होंने कुछ मूवीज में अपनी आवाज भी दी है।

510

बेटे से उलट शाहरुख की बेटी सुहाना खान अपने पापा की तरह एक्टर बनना चाहती है। सुहाना इन दिनों लंदन की यूनिविर्सिटी से एक्टिंग का कोर्स कर रही है। शाहरुख चाहते है कि पहले बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर ले उसके बाद वो जिस फील्ड में जाना चाहती है जा सकती है। वैसे, आपको बता दें कि सुहाना एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स में रुचि रखती है।
 

610

शाहरुख का सबसे छोटा अबराम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। अबराम अक्सर अपने पापा के साथ एन्जॉय करता नजर आता है। 

710

बता दें कि शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से इंडस्ट्री में कदम रखा था। इस फिल्म की रिलीज के साथ शाहरुख रातोंरात बॉलीवुड पर छा गए थे। ये बात और है कि उन्होंने अभी तक अपनी डेब्यू फिल्म नहीं देखी है। 

810

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो अपनी ऐसी फिल्में नहीं देखते हैं, जिन्हें बनाने के दौरान के प्रोसेस को वो एन्जॉय नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए नहीं है कि वह उस फिल्म को हेट करते हों, बल्कि ऐसा इसलिए क्योंकि शूटिंग के दौरान उन्हें मजा नहीं आया है।

910

शाहरुख खान ने कहा था कि वह दूसरों की तरह ही अपनी फिल्मों पर काफी मेहनत करते हैं और मूवी शूट को एन्जॉय करना चाहते हैं। फिल्म दीवाना के बनने की प्रक्रिया को उन्होंने एन्जॉय नहीं किया था, यही वजह है कि उनकी इस फिल्म को देखने की कभी इच्छा नहीं हुई।

1010

फिल्म दीवाना को राज कंवर ने डायरेक्ट किया था। ना केवल शाहरुख बल्कि राज कंवर की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म थी। शाहरुख के साथ फिल्म में ऋषि कपूर और दिव्या भारती की मुख्य भूमिका थी। इस फिल्म की सफलता के बाद शाहरुख ने कभी मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos