46 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को 'शोले' ठुकराने का है मलाल, बताया किस मजबूरी के चलते नहीं की थी फिल्म

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले (Sholay) की कहानी, गाने, डायलॉग हर उम्र के लोगों को पसंद आते हैं। रमेश सिप्पी की इस फिल्म में धर्मेंद्र (Dharmendra), अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), जया भादुड़ी (Jaya Bhaduri), अमजद खान और संजीव कुमार लीड रोल में थे। लेकिन शायद कम लोगों को पता होगा कि इस फिल्म में काम करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) को पहले ऑफर मिला था। इसके बारे में उन्होंने सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के सेट पर खुलासा किया। बता दें कि शो में शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा के साथ स्पेशनल गेस्ट के तौर पर पहुंचे। नीचे पढ़े शत्रुघ्न सिन्हा ने फिल्म शोले से जुड़े और कौन-कौन से किस्से शेयर किए...

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2021 11:30 AM IST

110
46 साल बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा को 'शोले' ठुकराने का है मलाल, बताया किस मजबूरी के चलते नहीं की थी फिल्म

शो में उन्होंने बताया कि 46 साल पहले उन्हें फिल्म शोले में काम करने के लिए ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। अपने इस फैसले का मलाल आज भी है।  

210

शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया- उस समय मैं दो फिल्मों की शूटिंग कर रहा था, जो डबल हीरो वाली फिल्म थी। इसे मेरी मानवीय भूल कहे या डेट्स की समस्या, मैं शोले नहीं कर पाया। डेट्स की वजह से ही ज्यादातर फिल्में ठुकरानी पड़ती हैं।

310

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- लेकिन मैं इससे उदास होने की बजाय खुश हूं क्योंकि शोले की वजह से मेरे अच्छे दोस्त अमिताभ बच्चन को बहुत बड़ा ब्रेक मिला था। बता दें कि शोले 15 अगस्त, 1975 को रिलीज हुई थी।

410

वैसे, आपको बता दें कि अमिताभ-शत्रुघ्न ने जहां कई हिट फिल्मों में साथ काम किया वहीं, दोनों की दुश्मनी के किस्से भी इंडस्ट्री में कम नहीं रहे। लंबे समय तक दोनों के रिश्तों में खटास रही। हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्ते सुधर गए हैं।

510

शत्रुघ्न सिन्हा ने कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ के साथ हुई अनबन पर कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि शुरुआत में कई बड़ी फिल्में उन्हें ऑफर हुई थी। हालांकि, उनके ना कहने के बाद वही फिल्में अमिताभ के हिस्से में चली गई और इन्हीं फिल्मों से उनको सुपरस्टार बना दिया। 

610

शत्रुघ्न सिन्हा ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें दीवार, शोले और सत्ते पे सत्ता जैसी चार फिल्में ऑफर हुई थी। लेकिन बाद में ये सभी फिल्में अमिताभ के हिस्से चली गई। जब उनसे पूछा गया कि इन फिल्मों को लेकर अमिताभ के साथ कभी आपका विवाद हुआ। तो उन्होंने इस बात को नकार दिया।

710

उन्होंने बताया था- मुझे लगता है कि जय के किरदार के लिए एक्टर को सबसे लास्ट में कास्ट किया गया था। रमेश सिप्पी बहुत उत्सुक थे कि मैं इसे करूं, लेकिन मैं फिल्म को नहीं कर सका। ऐसी चीजें संबंधों को खराब नहीं करती हैं, आज भी रमेश सिप्पी और मैं अच्छे दोस्त हैं।

810

उन्होंने कहा था- मेरे अंदर अमिताभ के खिलाफ कुछ भी नहीं है। मैंने हमेशा उनका सम्मान किया है और उनके लिए मेरे अंदर केवल प्यार, स्नेह और आदर है। फिर भी अगर कोई पूछता है, तो मैं कहता हूं छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी नए दौर में लिखेंगे मिलकर नई कहानी।

910

बता दें कि 70 का दशक वो दौर था जब बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन का जादू चलता था। इसी हंगामे के बीच शत्रुघ्न सिन्हा भी तब तक कालीचरण, विश्वनाथ, जानी दुश्मन और हीरा मोती जैसी फिल्मों से सुपरस्टार बन चुके थे।

1010

शत्रुघ्न मानते हैं कि 70 के दशक में बॉलीवुड में उनका कद अमिताभ बच्चन से बड़ा था। इस कारण ही दोस्ती में दरार पड़ी। अपनी किताब में शत्रु लिखते हैं- तब लोग कहते थे कि अमिताभ और मेरी ऑनस्क्रीन जोड़ी सुपरहिट है, पर वो मेरे साथ काम नहीं करना चाहते थे। उनको लगता था कि 'नसीब', 'काला पत्थर', 'शान' और 'दोस्ताना' में मैं उनपर भारी पड़ गया, लेकिन इससे मुझे कभी फर्क नहीं पड़ा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos