ऐश्वर्या की शादी में जमकर नाचे थे अमिताभ, जया और उनकी बेटी, सास-ससुर को नाचता देख ऐसा था ऐश का रिएक्शन

मुंबई। बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) 47 साल की हो गई हैं। 1 नवंबर, 1973 को मेंगलुरू में जन्मीं ऐश्वर्या ने 13 साल पहले 2007 में अभिषेक से शादी की और बच्चन खानदान की बहू बन गईं। शादी के दौरान ऐश्वर्या राय की बहुत कम फोटोज ही लोगों को देखने को मिलीं। हालांकि डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने पिछले साल ऐश्वर्या की शादी के दौरान की कुछ रेयर फोटो शेयर की थीं। इन फोटो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पत्नी जया (Jaya Bachchan) के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने भी भाई की शादी में जमकर डांस किया था। होने वाले सास-ससुर को नाचता देख ऐसा था ऐश्वर्या का रिएक्शन... 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 1, 2020 9:08 AM IST
18
ऐश्वर्या की शादी में जमकर नाचे थे अमिताभ, जया और उनकी बेटी, सास-ससुर को नाचता देख ऐसा था ऐश का रिएक्शन

फोटो में अमिताभ और जया बच्चन डांस कर रहे हैं और ऐश्वर्या-अभिषेक वहीं कुर्सी पर बैठे हुए हैं। होनेवाले सास-ससुर को डांस करते देख ऐश्वर्या का रिएक्शन देखने लायक था। इस दौरान ऐश्वर्या की खुशी का ठिकाना नहीं था। 
 

28

ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में बच्चन परिवार ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के डिजाइन किए गए कपड़े पहने थे। इन्हें तैयार करने में 3 महीने से ज्यादा का वक्त लगा था। 
 

38

फेमस डिजाइनर अबुजानी संदीप खोसला ने इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभिषेक-ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी के साथ ही कुछ दिनों पहले श्वेता बच्चन की शादी की तस्वीरें भी शेयर की थीं। 
 

48

ऐश्वर्या, अभिषेक से उम्र में 3 साल बड़ी हैं लेकिन इनकी उम्र इनके प्यार के बीच कभी नहीं आई। दोनों ने जमाने की परवाह ना करते हुए एक-दूसरे से साथ 7 फेरे लेने की ठानी और अब दोनों की 9 साल की बेटी अराध्या है। 
 

58

दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले 'प्रतीक्षा' में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। शादी के वक्त ऐश्वर्या राय 33 साल की थीं, जबकि अभिषेक की उम्र 31 साल थी।
 

68

दोनों स्टार्स का प्यार मणि रत्नम की फिल्म 'गुरु' के दौरान परवान चढ़ा था, जो कि 2007 में शादी में तब्दील हो गया। बता दें, अभिषेक-ऐश्वर्या की शादी में बहुत कम लोग ही आए थे। इनमें खास रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे, जिसे माइक्रो वेडिंग भी कहा जाता है। 
 

78

एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। बकौल अभिषेक, "मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।"
 

88

ऐश्वर्या और अभिषेक ने 7 साल में 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो'(2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2'(2006), और 'गुरु' (2007) को मिलाकर 6 फिल्मों में काम किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos