जब भीड़ देख अचानक रो पड़ी ऐश्वर्या की बेटी, फिर गुस्से में तमतमाई एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

Published : Sep 11, 2020, 05:02 PM ISTUpdated : Sep 12, 2020, 11:44 AM IST

मुंबई। ऐश्वर्या राय और उनकी 8 साल की बेटी आराध्या एक-दूसरे के साथ क्यूट बॉन्डिंग शेयर करती हैं। ऐश्वर्या जहां भी जाती हैं, बेटी जरूर उनके साथ होती है। ऐश्वर्या अपनी बेटी को पलभर के लिए भी खुद से दूर नहीं जाने देतीं। यही वजह है कि कुछ महीने पहले ऐश्वर्या राय उस वक्त बेहद चिढ़ गई थीं, जब मीडिया फोटोग्राफर ने एयरपोर्ट पर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। इस दौरान ऐश्वर्या चौतरफा भीड़ से घिर गई थीं और वहां मौजूद भीड़ उनके साथ एक सेल्फी खिंचाने की जिद पर अड़ी थी। 

PREV
18
जब भीड़ देख अचानक रो पड़ी ऐश्वर्या की बेटी, फिर गुस्से में तमतमाई एक्ट्रेस ने उठाया ये कदम

दरअसल, ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ न्यूयॉर्क से वेकेशन एन्जॉय कर मुंबई लौटी थीं। हालांकि इस बार कैमरामैन बेहद निराश थे, क्योंकि ऐश्वर्या और आराध्या के चेहरे पर हमेशा दिखने वाली स्माइल गायब थी।  

28

एयरपोर्ट पर मौजूद भारी भीड़ व धक्कामुक्की को देखकर आराध्या इतनी ज्यादा घबरा गई थीं कि उनके चेहरे पर सिर्फ डर दिख रहा था। वैसे, यह पहला मौका था जब आराध्या भीड़ देखकर इतनी ज्यादा डर गईं कि एयरपोर्ट पर ही रोने लगीं। 

38

हमेशा की तरह फोटोग्राफर्स ने इस मोमेंट को भी कैमरे में कैद करने की कोशिश की और फटाफट ऐश्वर्या, आराध्या और उनकी मां वृंदा राय की फोटो उतारने लगे। ये सब देख ऐश्वर्या भड़क गईं और उन्होंने गुस्से में फटकार लगाते हुए कहा, बस भी करो अब। 

48

बता दें कि दो साल पहले, जब ऐश्वर्या अपनी मां के साथ लंदन से वापस लौटी थीं तब भी भीड़ को लेकर उनका बुरा एक्सपीरियंस रहा था।

58

दरअसल, एयरपोर्ट पर मौजूद भीड़ को देखकर ऐश्वर्या ने अपनी मां और बेटी को फौरन कार में बिठाया लेकिन इस दौरान जल्दबाजी में आराध्या का सिर कार के दरवाजे से टकरा गया और वो चीख पड़ी थी। 

68

बाद में ऐश्चर्या ने बेटी आराध्या को चुप कराते हुए पूछा, मम्मा को किसने धक्का दिया? बता दें कि ऐश्वर्या की मां ने कार का दरवाजा खोलते हुए बेटी से मिलने की कोशिश की तभी उन्हें भीड़ से किसी ने धक्का दिया था। 

78

ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या अक्सर अपनी बॉन्डिंग को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। 2018 में फैशन वीकेंड इंटरनेशनल के दौरान बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या की बेहद शानदार केमेस्ट्री दिखी थी। पहली बार आराध्या मॉम की तरह गाउन पहनकर रैम्प वॉक करती दिखी थीं।

88

इस दौरान मां-बेटी एक-दूसरे को लिप्स पर kiss भी करती नजर आईं। यही नहीं, ऐश्वर्या ने रैम्प वॉक के दौरान आराध्या को फ्लाइंग किस भी दिया। ऐसे में आराध्या मुस्कुराते हुए मां को देखती नजर आई थीं। 

Recommended Stories