जब रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीन लाया था ये शख्स, हो गई थीं आग बबूला

Published : Sep 11, 2020, 12:17 PM IST

मुंबई. मनीष मल्होत्रा बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर्स में से एक हैं। इसके साथ ही वो कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं। उन्होंने जितनी भी फिल्मों में बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया है उनमें यशराज बैनर और धर्मा प्रॉडक्शन की कई फिल्में शामिल हैं। मनीष के नाम ऐसी कई सुपरहिट मूवीज हैं, जिनका फैशन लोगों के बीच बेहद पॉप्युलर हुआ है। ऐसी ही एक फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' भी थी। इसमें कैरेक्टर की ग्रोथ के हिसाब से उनके पहनावे में आने वाले बदलवों के जरिए ऑडियंस को किरदारों की कहानी से कनेक्ट होने में मदद मिली। हालांकि, इस फिल्म से जुड़ा एक ऐसा किस्सा भी है, जिसे याद कर आज भी करण और मनीष को हंसी आ जाती है।

PREV
16
जब रानी मुखर्जी की मां का मंगलसूत्र छीन लाया था ये शख्स, हो गई थीं आग बबूला

एक इवेंट के दौरान करण जौहर एक इंसिडेंट शेयर किया था और बताया था कि 'ये 'कुछ-कुछ होता है' का सबसे फनी इंसिडेंट था। उन्हें रानी मुखर्जी के साथ एक सीन शूट करना था, इसमें उन्हें मंगलसूत्र पहने दिखाया जाना था।' 

26

'लेकिन मनीष इसे लाना भूल गए थे। उन्हें पता था कि सीन के लिए मंगलसूत्र होना कितना जरूरी था और उसके न होने पर वो गुस्से पर काबू खो देते, इसलिए वह भागकर वैनिटी वैन में गए, जहां पर रानी की मां आराम कर रही थीं।'

36

करण ने बताया कि 'मनीष ने बिना कुछ एक्सप्लेन किए रानी की मां के गले से मंगलसूत्र उतार लिया और उसे छीनकर भागते हुए सेट पर आ गए। एक बार सीन ओवर हो गया, तब उन्होनें देखा कि रानी की मां बहुत नाराज थीं और चिल्लाते हुए सबके सामने उन्होंने बताया कि मनीष उनके सुहाग की निशानी उनसे छीनकर लाए हैं। उनके ये कहने पर सेट पर सभी को पता चला कि रानी ने जो मंगलसूत्र पहना था, वो वास्तव में कृष्ण आंटी का था।'

46

फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' का गाना 'कोई मिल गया' तो सभी को याद होगा। इसमें रानी का सुपर ग्लैमरस लुक देखने को मिला था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने जो ड्रेस पहनी थी वह पहली डिजाइन में इतनी छोटी नहीं थी। दरअसल, मनीष ने लॉन्ग ड्रेस डिजाइन की थी, लेकिन करण को यह पसंद नहीं आई।

56

वह चाहते थे कि रानी के किरदार को हॉट लेडी लुक दिया जाए। इसके बाद मनीष ने उसे कट करते हुए शॉर्ट ड्रेस में तब्दील कर दिया। जब सॉन्ग शूट हुआ और रानी ने इतनी शॉर्ट ड्रेस में भी कॉन्फिडेंस के साथ शूटिंग पूरी की, तो करण और मनीष भी हैरान रह गए।

66

इस शॉट में उन्हें अन्य कास्ट के साथ कॉलेज स्टूडेंट्स का ग्रुप फॉर्म करते हुए स्टेयर्स पर बैठे दिखाया गया था। करण ने बताया था कि उस दौरान मनीष का अब तक का सबसे अजीब हेयरकट देखने को मिला था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories