कंगना के बाद अब उनकी मां ने शिव सेना पर बोला हमला, कहा-'इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या?'

मुंबई. कंगना रनोट और शिवसेना के बीच पिछले काफी दिनों से तनातनी बनी हुई है। बॉलीवुड के तमाम स्टार्स समेत एक्ट्रेस की मां आशा रनोट बेटी के सपोर्ट में हैं। वो खुलकर सामने आ रही हैं और अपनी बातें खुलकर रख रही हैं। मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि शिवसेना ने उनकी बेटी के साथ अन्याय किया। पूरे भारत वर्ष की जनता इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।  

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 4:49 AM IST

15
कंगना के बाद अब उनकी मां ने शिव सेना पर बोला हमला, कहा-'इनके घर में बेटियां नहीं हैं क्या?'

आशा रनोट ने कहा कि 'अगर कंगना गलत होती तो देश की जनता उनके साथ नहीं होती। कैसी सरकार है। उनकी बेटी उसकी प्रजा का एक अंग है। उनके साथ इतना अन्याय हुआ है। ये कैसी सरकार है। इसको सरकार बोलते हैं। ये बाल ठाकरे की शिवसेना है, नहीं। ये वो बाल ठाकरे की शिवसेना नहीं है, जिसके बारे में लोग बचपन से सुनते आ रहे हैं।' 

25

कंगना की मां ने आगे कहा कि 'ये शिवसेना डरपोक है, कायर है। उनकी बेटी ने 15 साल मेहनत करके एक-एक पैसा जोड़कर ऑफिस बनाया। उनकी तरह थोड़ी लोग खानदानी हैं।' 

35

'वो एक मध्यम परिवार से हैं। सब ने देखा है कि उनकी बेटी ने कैसे मेहनत से पैसा इकट्ठा किया है। इनके पास तो अपने मां-बाप की प्रॉपर्टी है, जिसके ऊपर वो इतना घमंड कर रहे हैं और अत्याचार कर रहे हैं।'
 

45

आशा रनोट कहती हैं कि 'उनकी बेटी ने सच्चाई का साथ दिया है। पूरा भारत वर्ष उनकी बेटी के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा। उन्होंने अमित शाह और हिमाचल सरकार का धन्यवाद किया है, जिन्होंने उनकी बेटी की सुरक्षा की।' 

55

कंगना रनोट की मां ने आगे कहा कि 'इन लोगों का तो क्या पता ये क्या करते। इनका कोई विश्वास नहीं है। क्यों भाजपा सुरक्षा नहीं देती उनकी बेटी को, क्यों विपक्ष पार्टियां बोलती हैं? उन्हें क्या तकलीफ है, क्या उनके घर में बेटियां नहीं हैं। क्यों उन लोगों ने मेरी बेटी के बारे में इतनी बकवास बातें बोली। अगर कोई सच्चाई का साथ दे तो उसका साथ देना चाहिए।'
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos