जब यूरोप टूर पर गई थी बच्चन फैमिली, स्कर्ट में दिखी थी जया तो बहू ऐश्वर्या राय शॉर्ट ड्रेस में आई थी नजर

Published : Dec 10, 2020, 06:00 PM ISTUpdated : Dec 14, 2020, 10:39 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से दुनियाभर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण लगभग 3 से 4 महीने लोग अपने घर में ही बंद रहे, लेकिन जैसे ही इस लॉकडाउन में थोड़ी छूट मिली, तो आमजनों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी घर से बाहर निकलने लगे। इन दिनों मालदीव में बॉलीवुड स्टार्स की भीड़ लगी हुई है और आए दिन कोई न कोई वहां नजर आ ही जाता हैं। इसी बीच बच्चन परिवार (bachchan family) की कुछ पुरानी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जो यूरोप टूर की है। वायरल हो रही इन फोटोज में अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), अभिषेक बच्चन (abhishek bachchan), ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और जया बच्चन (jaya bachchan) नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बच्चन फैमिली कुछ साल पहले वेकेशन पर यूरोप घूमने गई थी।  

PREV
17
जब यूरोप टूर पर गई थी बच्चन फैमिली, स्कर्ट में दिखी थी जया तो बहू ऐश्वर्या राय शॉर्ट ड्रेस में आई थी नजर

सामने आई फोटोज में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन पूरे वक्त एक-दूसरे का हाथ थामे ही नजर आए थे। इस दौरान ऐश ने प्रिटेंड ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था।

27

यूरोप टूर पर ऐश्वर्या राय के साथ सास जया बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन और पति अभिषेक बच्चन आउटिंग का मचा लेते हुए।

37

सास जया बच्चन से किसी बात को लेकर चर्चा करते हुए ऐश्वर्या राय। वहीं, ससुर अमिताभ बच्चन कुछ समझाते हुए।

47

पति अभिषेक बच्चन का हाथ थामे यूरोप टूर का मजा लेती ऐश्वर्या राय। इस दौरान बच्चन बहू ने बैकलेस ड्रेस कैरी कर रखी थी। 

57

यूरोप में पूरी बच्चन फैमिली साथ घूमती नजर आई थी। 

67

सामने आई फोटो में ऐश और अभिषेक एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करते दिखे।

77

सास जया बच्चन के पीछे-पीछे चलती बहू ऐश्वर्या राय। 

Recommended Stories