अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

मुंबई. रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) के चेयरमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) का बेटे अनमोल अंबानी (Anmol Ambani) हाल ही में शादी के बंधन में बंधा। अनमोल ने गर्लफ्रेंड कृषा शाह (Khrisha Shah) के साथ भव्य मंडप में फेरे लिए। अनमोल, कृषा की शादी से जुड़े कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे है। वहीं, कपल की शादी में राजनेताओं के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी पहुंचे। अंबानी के बेटे की शादी बच्चन परिवार छा गया। शादी में शामिल ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) की फोटोज भी सामने आई है। मां-बेटी सुर्ख लाल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। नीचे देखें और कौन-कौन सेलेब्स टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में शामिल हुआ...
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 22, 2022 3:18 AM IST / Updated: Feb 22 2022, 08:52 AM IST
19
अंबानी के बेटे की शादी में छा गई Aishwarya Rai-Aaradhya Bachchan, सुर्ख लाल जोड़े में भी दिखी खूबसूरत

टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी में पहुंची ऐश्वर्या राय लाल रंग का लहंगा पहनी नजर आई। उनके लहंगा पर गोल्डन कलर से वर्क किया हुआ था। वहीं, आराध्या भी लाल रंग के लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आई। 

29

टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी में हेमा मालिनी (Hema Malini) भी पहुंची थी। इस मौके पर उन्होंने लाल-गोल्डन साड़ी कैरी कर रखी थी, जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थी। 

39

हेमा मालिनी ने इस मौके पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) और सुप्रिया सुले के साथ पोज दिए। पोज देते वक्त तीनों बेहद खुश नजर आ रही थी। 

49

ऐश्वर्या राय बेटी आराध्या बच्चन के साथ अनमोल अंबानी की शादी में पहुंची। लाल रंग का लहंगा पहन मां-बेटी छा गई। दोनों की फोटो वायरल हो रही है। उनके साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) भी नजर आ रहे हैं। 

59

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी इस मौके पर काफी हैंडसम दिखे। अंबानी के बेटे की शादी में वे ऑफ व्हाइट रंग की शेरवानी में दिखे। इस दौरान उन्होंने फैन्स के साथ पोज भी दिए। 

69

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) भी टीना और अनिल अंबानी के बेटे की शादी में नजर आए। सफेद सूट में दिखे सुनील ने जमकर पोज दिए। वहीं, अभिषेक बच्चन भी गेस्ट के साथ पोज देते नजर आए।

79

अनिल अंबानी और टीना अंबानी अपने परिवारवालों के साथ नजर आए। इस दौरान टीना लाल रंग की साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। 

89

अनिल कपूर का भांजा मोहित मारवाह भी इस मौके पर नजर आया। बता दें कि मोहित, टीना अंबानी की बड़ी का रिश्ते में दामाद लगता है। 

99

जया बच्चन ने बेटी श्वेत बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ पोज दिए तो डिडाइनर अबू जानी भी शादी में एन्जॉय करते दिखे। 

 

ये भी पढ़ें
इतनों से लगाया दिल फिर भी Raveena Tandon को प्यार में मिला धोखा, इस एक्टर के कारण उठाया था खौफनाक कदम

Anil Ambani के बेटे की शादी में पहुंचे Amitabh Bachchan, पत्नी जया, बेटा और नातिन Navya Naveli भी आईं नजर

Rashmika Mandanna विजय देवरकोंडा के साथ करेंगी शादी! साउथ के ये सितारे भी अपनी को-स्टार को बना चुके हैं हमसफर

Tina Ambani की बहू ने शादी में पहना चांदी-रेशम से बना लहंगा, नई दुल्हन के गहनों में जड़े थे हीरा-पन्ना

सालभर का हुआ Kareena Kapoor का बेटा जेह, छोटी निकर पहन लाडले को गोद में लिए सड़क पर घूमती दिखी बेबो

गुलाबी साड़ी, बालों में गजरा और नौ लक्खा हार पहन भतीजे के शादी में पहुंची Nita Ambani, दिखी बेहद खूबसूरत

गोद भराई की रस्म में लाल साड़ी पहन बेहद खूबसूरत दिखी Singham Girl, चेहरे पर साफ दिख रहा प्रेग्नेंसी ग्लो

बिना मेकअप हड़बड़ी में बेटों संग घर से निकली Kareena Kapoor, मम्मी के पीछे भागा तैमूर तो परेशान दिखा जेह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos