इतना ही नहीं कुछ साल पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ऐश और सास जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया, ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही दखल दे रही हैं, जिससे ऐश असहज महसूस कर रही हैं। हालांकि, बाद में अभिषेक ने इन अफवाहों को स्पष्ट करते हुए इन सभी खबरों की खंडन किया था।