अभिषेक कर बैठे थे ऐसी हरकत कि उड़ने लगी थीं ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की खबरें, जिसने सुना हुआ हैरान

Published : Aug 24, 2020, 05:16 PM ISTUpdated : Aug 28, 2020, 10:48 AM IST

मुंबई. कोरोना की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। रोज कई लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। भारत में भी लोग इस वायरस की वजह से परेशान हैं। हालांकि, सरकार ने लोगों की सुविधा और जरूरतों को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिर भी आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी आवश्यकता के हिसाब से अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कुछ साल पहले एक हरकत की वजह से कपल के तलाक तक की खबर उड़ गई थी, जिसे सुनकर फैन्स की नहीं खुद अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए थे। आज की बात करें तो दोनो फिलहाल घर पर वक्त बिता रहा है।

PREV
110
अभिषेक कर बैठे थे ऐसी हरकत कि उड़ने लगी थीं  ऐश्वर्या राय के साथ तलाक की खबरें, जिसने सुना हुआ हैरान

बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच बॉन्डिंग कमाल की है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों के रिश्ते में एक पल ऐसा भी आया था, जब इस कपल के अलग होने की खबरों ने सभी को शॉक्ड कर दिया था।

210

दोनों को उस समय मुश्किल दौर का सामना करना पड़ा था जब अभिषेक की एक गलती वजह से इनके तलाक के अफवाह उड़ने लगे थे। 

310

दरअसल, बात तब की है जब ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी फिल्म 'सरबजीत' की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, इस दौरान जब ऐश-अभिषेक को साथ आने के लिए कहा तो जूनियर बी यह कहते हुए आगे बढ़ गए कि 'आप इनकी फोटो लो'। अभिषेक के इस बयान ने कपल के बीच अलगाव और तलाक की अफवाहों को हवा दे दी थी।

410

इतना ही नहीं कुछ साल पहले अंबानी की पार्टी में ऐश-अभिषेक की लड़ाई की खबर आई थी। कहा जा रहा था कि ऐश और सास जया बच्चन के बीच मतभेद बढ़ते जा रहे हैं। जया, ऐश की लाइफ में कुछ ज्यादा ही दखल दे रही हैं, जिससे ऐश असहज महसूस कर रही हैं। हालांकि, बाद में अभिषेक ने इन अफवाहों को स्पष्ट करते हुए इन सभी खबरों की खंडन किया था।

510

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर कर साफ किया था कि उनके और ऐश्वर्या के बीच सबकुछ ठीक है। अभिषेक ने गुस्से में ट्वीट करके कहा था- 'हां मैं तलाक ले रहा हूं ये जानकारी देने के लिए धन्यवाद। अब आप लोग ये भी बता दें कि मैं दोबारा शादी कब कर रहा हूं।'

610

इसी दौरान एक इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा था- मुझे पता है कि सच्चाई क्या है और मैं ये भी जानता हूं कि मीडिया की इन बातों को कितना सीरियसली लेना चाहिए। मैं अपने और ऐश के बीच किसी तीसरे को आने की इजाजत नहीं दे सकता। 

710

इतना ही नहीं अभिषेक ने मीडिया को जवाब देते हुए ये भी कहा था कि अगर वे अपने मन से कुछ भी अफवाह फैलाने चाहते तो वे आगे बढ़े, मैं एक पब्लिक फिगर हूं और इस तरह की अफवाहें फैलती रहती है। जब अभिषेक से तलाक लेने की बात ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन के कानों तक पहुंची तो दोनों ही शॉक्ड रह गए थे।

810

वहीं, ऐश्वर्या राय ने इसी दौरान एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था - शादीशुदा जिंदगी में बहुत सारे समझौते करने पड़ते है, लाइफ कई उतार-चढ़ाव में गुजरती है। हम एक-दूसरे की बातों से सहमत और असहमत भी होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि रिश्ते खराब हो रहे हैं।

910

ऐश ने ये भी कहा था- शादीशुदा जिंदगी में किसी भी टॉपिक पर पति-पत्नी की सोच अलग हो सकती है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि बात तलाक तक पहुंच जाए।

1010

बता दें कि फिल्म गुरु में साथ काम करने के दौरान ऐश-अभिषेक के बीच दोस्ती बढ़ी थी और फिर दोनों अप्रैल 2007 में शादी कर ली। दोनों की 8 साल की बेटी है आराध्या बच्चन।

Recommended Stories