सिल्वर लहंगा-झुमके पहन खूबसूरती में मम्मी Aishwarya Rai Bachchan को टक्कर देती दिखी बेटी आराध्या, PHOTOS

Published : Aug 17, 2021, 11:01 AM ISTUpdated : Aug 17, 2021, 11:46 AM IST

मुंबई. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) एक बड़े घराने की बहू है और नामी बॉलीवुड एक्ट्रेस लेकिन इन सबके बावजूद वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को नही भूलती। वे करिबियों के फंक्शन में परिवार के साथ शामिल होती है। इसका उदाहरण है हाल ही में उनकी कजिन बहन श्लोका शेट्टी की शादी हुई, जिसमें ऐश्वर्या राय पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) और मां वृंदा राय के साथ शामिल हुई। शादी फंक्शन से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सामने आई इन फोटोज में ऐश्वर्या राय तो खूबसूरत लग ही रही है, उनकी बेटी भी किसी परी से कम नहीं लग रही है। इतना ही नहीं आराध्या मम्मी को खूबसूरती में बराबर की टक्कर देती दिखी। नीचे देखें कजिन सिस्टर की शादी में शामिल ऐश्वर्या राय और उनकी फैमिली की फोटोज...

PREV
111
सिल्वर लहंगा-झुमके पहन खूबसूरती में मम्मी Aishwarya Rai Bachchan को टक्कर देती दिखी बेटी आराध्या, PHOTOS

सामने आई फोटोज में आराध्या बच्चन सिल्वर का लहंगा पहने नजर आ रही है। उन्होंने लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी भी कैरी कर रखी थी। उन्होंने मांग टीका, चूड़ियां और झूमके पहना हैं। खुले बालों में मुस्कराती आराध्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
 

211

ऐश्वर्या राय और आराध्या ने शादी की हर छोटी-बड़ी रस्मों में पूरी शिद्दतके साथ हिस्सा लिया। वहीं, आराध्या हर रस्म को बहुत ही गौर से देखते और समझते नजर आई।

311

बहन की शादी रस्म निभाती नजर आई ऐश्वर्या राय। इस मौके पर उन्होंने श्लोका को टीका लगाया और उनकी नजर भी उतारी। आराध्या गौर से मां ऐश को ये सब करता देख रही थी।
 

411

हाथों में मेहंदी लगाएं ऐश्वर्या राय बहन की शादी में बेहद खुश नजर आई। वे इस किसी को आवाज देती दिखी। बहन की शादी में पहुंचकर ऐश ने चार चांद लगा दिए थे।

511

आराध्या अपनी मौसी श्लोका शेट्टी के बेहद करीब है। मौसी की शादी में पहुंची आराध्या उनसे बढ़े ही प्यार से मिली। मौसी ने भांजी को गले लगाकर किस भी किया। 

611

शादी में ऐश्वर्या राय डार्क मरून कलर का ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट कैरी किया था, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। उन्होंने सिल्वर मांग टीका, बिंदी और गले में लाइट नेकलेस पहना था। ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा था। 

711

फैमिली के साथ कजिन बहन की शादी में पहुंची ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या को पलभर के लिए भी एकेला नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं ऐश बेटी के साथ काफी खुश भी नजर आई।

811

ऐश्वर्या राय की कजिन सिस्टर की शादी पूरी तरह ट्रेडिशनल थी। शादी की हर रस्म में ऐश भी शामिल हुई। इतना ही नहीं ऐश ने पति अभिषेक बच्चन और बेटी के साथ संगीत सेरेमनी में जमकर डांस भी किया था। 

911

एक और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लेटेस्ट फोटो में देखा जा सकता है कि आराध्या की हाईट बढ़ गई है। इसके अलावा वे और भी खूबसूरत नजर आने लगी है। बता दें कि आराध्या को डांस का बहुत शोक है और वे स्कूल फंक्शन में हिस्सा लेती रहती है।

1011

ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे साउथ की 500 करोड़ के बजट की फिल्म है पोन्नियिन सेलवन में कम कर रही है। इस फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम है। बता दें कि इस फिल्म में ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रही है। वहीं, फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

1111

बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वे आखिरी बार फिल्म बिग बूल में नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा वे बॉस बिस्वास और दसवीं में नजर आएंगे। वहीं, खबर है कि जॉन अब्राहम ने पिछले साल मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म अय्यपनम कोशियम के राइट्स खरीदकर इसकी हिंदी रीमेक का ऐलान किया था। इस फिल्म जॉन और अभिषेक 13 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे।

Recommended Stories