Published : Oct 26, 2021, 08:56 AM ISTUpdated : Oct 26, 2021, 10:11 AM IST
मुंबई. दुनियाभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने भी इस फेस्टिवल को मनाया। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, करवा चौथ पर उन्हें पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से एक ऐसा सरप्राइज मिला जिसे देख वे अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं पाई। यह बात ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बीती रात अपने ब्लॉग के जरिए फैन्स के साथ शेयर की। बता दें कि ऐश्वर्या राय जहां साउथ की एक फिल्म की शूटिंग में बिजी है, वहीं अभिषेक भी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा कर रहे हैं। नीचे पढ़े आखिर ऐसा क्या हुआ करवा चौथ पर कि बच्चन बहू शॉक्ड रह गई...
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि अभिषेक अपनी वेब सीरीज ब्रीद के पार्ट 3 की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में थे लेकिन करवा चौथ के दिन बिना किसी को बताए वो घर आ गए। ये देखकर पूरा घरवाले खुश हो गए और ऐश्वर्या राय तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं कर पाई।
210
अमिताभ ने ब्लॉग में लिखा- शाम को बेटे अभिषेक बच्चन की तरफ से एक सरप्राइज मिला। वो ब्रीद की शूटिंग के लिए दिल्ली में थे लेकिन बिना किसी सूचना के वो अचानक घर आ गए। उन्हें अचानक देखकर पूरा परिवार, जिन्होंने सोचा नहीं था कि वो घर आएंगे, चकित रह गया और खुश हुआ।
310
उन्होंने बताया- अभिषेक के अचानक घर आने से सभी के चेहरे खिल उठे। इसके बाद सभी ने मिलकर पूजा की और डाइनिंग डेबल पर खाना, हंसी-मजाक का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
410
अभिषेक बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि करवा चौथ के दिन वो भी पत्नी ऐश्वर्या के साथ पूरे दिन का उपवास रखते हैं। और अपने इसी विश्वास के साथ अभिषेक ने अपनी शूटिंग के बीच से भी ऐश्वर्या के लिए वक्त निकाल लिया और वो घर आ गए।
510
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां ऐश्वर्या अभिषेक के दोस्त बॉबी देओल के साथ काम कर रही थीं। ये फिल्म और प्यार हो गया थी। दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया था।
610
हालांकि, यह वो वक्त था जब दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे। ऐश्वर्या, सलमान खान को जबकि अभिषेक, करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे। 2005 में बंटी और बबली में मशहूर गाने कजरा रे.. गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से जानने लगे। 2004 में धूम की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदिकियां बढ़ीं और फिल्म गुरु के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया।
710
फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान अभिषेक ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। मुंबई लौटकर दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी। दोनों की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी बच्चन फैमिली के बंगले प्रतीक्षा में हुई और रिसेप्शन ताज होटल में हुआ था। इसमें बॉलीवुड से जुड़े कई सेलेब्स शामिल हुए थे।
810
अभिषेक बच्चन ने बताया था- मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया। शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या ने 16 नवंबर, 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया। आराध्या अब 9 साल की हो चुकी हैं।
910
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो' (2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2' (2006), और 'गुरु' (2007) में काम साथ किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं थी।
1010
बात ऐश्वर्या राय के वर्कफ्रंट की करें तो वे इन दिनों साउथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्मों में बॉस बिस्वास और दसवीं है।