- Home
- Entertianment
- Bollywood
- जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK
जाने क्यों शाहरुख ने सुनाया पत्नी गौरी को बुर्का पहनने का फरमान, ससुरालवालों के सामने 5 साल हिंदू बने रहे SRK
मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh khan) की शादी को 30 साल हो गए हैं। शाहरुख ने 25 अक्टूबर, 1991 को गौरी छिब्बर से शादी रचाई थी। गौरी को पाने के लिए शाहरुख खान को खूब पापड़ बेलने पड़े थे। बता दें कि शाहरुख खान की पहली फिल्म 'दीवाना' 1992 में रिलीज हुई थी। शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म रिलीज होने से ठीक पहले यानी 1991 में गौरी (Gauri) से शादी कर ली थी। वैसे, कम ही लोग जानते हैं कि शाहरुख से शादी करने के बाद गौरी के घरवालों को एक बड़ी टेंशन हो गई थी। शादी तो हो गई अब गौरी के घरवालों को सता रही थी ये चिंता..
| Published : Oct 25 2021, 04:52 PM IST / Updated: Oct 25 2021, 04:54 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया था। शाहरुख के मुताबिक, मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के घरवाले ही नहीं बल्कि कई रिश्तेदार भी खुश नहीं थे। वो पुराने ख्यालात के लोग हैं, लेकिन फिर भी मैं उन्हें और उनकी सोच सोच का सम्मान करता हूं।
शाहरुख खान के मुताबिक, मुझे अच्छे से याद है कि गौरी का परिवार थोड़ा पुराने सोच वाला था। जब मैं वहां पहुंचा तो कुछ लोग कह रहे थे कि ये तो मुस्लिम लड़का है। क्या ये लड़की का नाम बदल देगा। क्या अब गौरी मुस्लिम बन कर रह जाएगी?
शाहरुख के मुताबिक, गौरी के परिवार वालों का ये रवैया देख मुझे भी एक प्रैंक (मजाक) करने का मन हुआ। इसके बाद मैंने गौरी को उसी दिन से बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने का फरमान सुना दिया। ये देख कर परिवार को लगने लगा कि कही मैंने गौरी का धर्म परिवर्तन तो नहीं करवा दिया।
शाहरुख खान ने बताया था कि मैंने पूरे परिवार के सामने कह दिया था कि गौरी आज से सिर्फ बुर्का ही पहनेंगी। वो घर से बाहर भी नहीं जाएंगी और उनके नाम को भी गौरी से बदल कर आयशा कर दिया जाएगा।
शाहरुख खान के इस फैसले को देखकर गौरी का परिवार हैरान रह गया था। हालांकि, जब उनके ससुरालवालों की टेंशन ज्यादा बढ़ने लगी तो शाहरुख खान ने खुद ही इस बात का खुलासा कर दिया कि वे तो मजाक कर रहे थे। ये देख पूरा परिवार हंसने लगा था।
बता दें कि शाहरुख खान और गौरी एक दूसरे के धर्म और मजहब का पूरा सम्मान करते हैं। ना कभी शाहरुख ने अपने मजहब को उन पर थोपा है और ना ही कभी गौरी ने ऐसा किया। दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का सम्मान किया है।
शाहरुख खान, गौरी को पहली ही नजर में दिल दे बैठे थे, ये वो वक्त था जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी नहीं की थी। 1984 में पहली बार शाहरुख ने गौरी को देखा था। 6 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी की थी।
शादी में दोनों के अलग-अलग धर्मों का होना एक बड़ी रुकावट थी। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख 5 साल तक हिंदू बने रहे थे। लेकिन फिर सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए थे।