ऐश्वर्या राय को वो हीरो जिसका एक भयानक हादसे से बर्बाद हुआ करियर, 52 की उम्र में दिखने लगा ऐसा

मुंबई. कोरोना का असर अभी भी बाकी है। अभी भी लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। इस वायरस से बचाव के लिए अब तो टीकाकरण भी शुरू हो गया है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) की फिल्म खाकी (khakhee) ने अपनी रिलीज के 17 साल पूरे कर लिए है। 23 जनवरी, 2004 को रिलीज हुई इस फिल्म अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), अक्षय कुमार (akshay kumar), अजय देवगन (ajay devgn) और तुषार कपूर (tushaar kapoor) लीड रोल में थे। भारी भरकम स्टारकास्ट के बाद भी डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। इसी बीच आपको फिल्म जोश में ऐश्वर्या राय के हीरो रहे चंद्रचूड़ सिंह (chandrachur singh) को लेकर कुछ बातें बताने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 23, 2021 10:23 AM IST / Updated: Jan 23 2021, 03:55 PM IST

17
ऐश्वर्या राय को वो हीरो जिसका एक भयानक हादसे से बर्बाद हुआ करियर, 52 की उम्र में दिखने लगा ऐसा

चंद्रचूड़ सिंह ने जिस धमाके के साथ अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था, वास्तव वो वैसे चला नहीं। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद वे बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही गायब हो गए। बता दें कि उन्होंने अमिताभ बच्चन कारपोरेशन लिमिटेड की फिल्म तेरे मेरे सपने से करियर की शुरुआत की थी।

27

गुलजार की फिल्म माचिस में काम कर चंद्रचूड़ सिंह रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उन्होंने दाग, क्या कहना और जोश जैसी फिल्मों में काम किया। संजय दत्त, प्रिटी जिंटा, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर करने के बाद भी चंद्रचूड़ सिंह का करियर खास नहीं रहा। 

37

जोश फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ काम कर वे काफी फेमस हुए थे। हालांकि, यह रोल पहले आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। 

47

करीब दर्जनभर फिल्में करने के बाद चंद्रचूड़ सिंह अचानक फिल्मों से गायब हो गए। उन्होंने एक इंटरव्यू में फिल्मों से दूर जाने की वजह भी बताई थी। उन्होंने कहा था- मैं कुछ अच्छे रोल करना चाहता था। मेरे पास कई ऑफर आए लेकिन मुझे कुछ अलग रोल का इंतजार था। वह नहीं आए तो मैंने फिल्मों से दूरी बना ली।

57

2000 में चंद्रचूड़ का एक भयानक एक्सीडेंट हो गया। वो गोवा में बोट राइडिंग कर रहे थे। तभी ये हादसा हुआ और उनके कंधे बुरी तरह जख्मी हो गए। जब ये एक्सीडेंट हुआ, तब कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी। फिजियोथेरेपी के बाद वे फिल्मों की शूटिंग पर लौटे। मगर उनका हाथ पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ था। इसके बाद तो चंद्रचूड़ का करियर ठप पड़ गया। इस हादसे से उबरने में उनको करीब 10 साल लग गए।

67

चंद्रचूड़ के घर की आर्थिक स्थिति भी काफी खराब हो गई। 2012 में उन्होंने फिल्म चार दिन की चांदनी से वापसी की। लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई। छोटे से करियर की वजह से चंद्रचूड़ को लोगों ने भुला दिया। 

77

बता दें कि फिल्मों में आने से पहले वो दून यूनिवर्सिटी में म्यूजिक टीचर हुआ करते थे। हालांकि, वेब सीरीज आर्या से उन्होंने दोबारा वापसी की है। इसमें वह सुष्मिता सेन के पति के किरदार में नजर आए हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos