ऐश्वर्या राय की गोद भराई के अनसीन PHOTOS,फंक्शन में यूं दिखी थी बच्चन और राय फैमिली

मुंबई। ऐश्वर्या रॉय से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या के एक फैन पेज पर उनके बेबी शॉवर से जुड़ी कुछ फोटोज शेयर की गई हैं। यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटोज में ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, ऐश्वर्या की मां वृंदा राय और पिता कृष्णराज राय भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी 20 अप्रैल, 2007 को हुई थी। शादी के 4 साल बाद 16 नवंबर, 2011 को ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया था।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 12:10 PM IST
16
ऐश्वर्या राय की गोद भराई के अनसीन PHOTOS,फंक्शन में यूं दिखी थी बच्चन और राय फैमिली
बेबी शॉवर में ऐश्वर्या और अभ‍िषेक दोनों ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। ट्रेडिशनल ड्रेस में ऐश्वर्या किसी दुल्हन की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
26
ऐश्वर्या की गोदभराई में उनकी मां वृंदा राय और पिता कृष्ण राज राय ने बेटी को आशीर्वाद दिया था।
36
इस मौके पर ऐश्वर्या ने सास जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।
46
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि टोरंटो में जनवरी 2007 में हुए फिल्म 'गुरु' के प्रीमियर के बाद, होटल की बालकनी में उन्होंने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। बकौल अभिषेक, "मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया।"
56
शादी को लेकर ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था- 'अभिषेक के प्रपोज करते ही मैंने हां कर दी। मैं काफी एक्साइटेड भी थी। फिर मैं फिल्म 'जोधा-अकबर' की शूटिंग में बिजी हो गई। जब सेट पर 'ख्वाजा मेरे ख्वाजा...' गाने की शूटिंग हो रही थी तो मैं खुद को एक दुल्हन की महसूस करती थी।
66
ऐसी खबरें थीं कि शादी के ठीक पहले ऐश्वर्या को लेकर बच्चन परिवार अमर सिंह के साथ वाराणसी के संकट मोचन और विश्वनाथ मंदिर में विशेष अनुष्ठान के लिए गया था। ऐश्वर्या की कुंडली में मंगल दोष था, जिसके निवारण के लिए बच्चन परिवार ने पूजा कराई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos