फिल्मों से दूर यहां बिजी रहती है ऐश्वर्या राय की छोटी ननद, खूबसूरती में नहीं है किसी भी हीरोइन से कम

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खास फैमिली में से एक बच्चन परिवार का अपना एक अलग ही रूतबा है। यूं तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) की फैमिली के बारे में हर कोी जानता है लेकिन शायद कम ही लोग उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन और उनकी परिवार के बारे में जानते है। बचा दें कि अजिताभ के 4 बच्चे हैं। उनकी सबसे बड़ी बेटी और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की ननद नैना बच्चन (Naina Bachchan) ने एक्टर कुणाल कपूर से शादी की है। यह शादी उन्होंने गुपचुप तरीके से की थी और लंबे समय बाद दिल्ली में वेडिंग रिसेप्शन दिया था, जिसमें पूरा बच्चन खानदान शामिल हुआ था। वैसे, बात नैना की करें तो वे लाइमलाइट में दूर ही रहना पसंद करती है। हालांकि, खूबसूरती में वे भी किसी हीरोइन से कम नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 12:32 PM IST
19
फिल्मों से दूर यहां बिजी रहती है ऐश्वर्या राय की छोटी ननद, खूबसूरती में नहीं है किसी भी हीरोइन से कम

इन्वेस्टमेंट बैंकर रहीं नैना अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा की चचेरी बहन हैं। उनके तीन भाई-बहन हैं, दो बहनें नीलिमा और नमृता और एक भाई भीम हैं। बता दें कि नैना की अपनी भाभी ऐश्वर्या राय के साथ भी बेहतरीन ट्यूनिंग है।
 

29

नैना ने कुणाल कपूर से शादी की है। कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2015 सेशेल्स आइलैंड पर शादी की थी। जहां दोनों का परिवार मौजूद था।

39

कम ही लोग जानते हैं कि नैना और कुणाल की मुलाकात श्वेता बच्चन ने ही करवाई थी। दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। 3 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया।

49

कुछ साल पहले एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में नैना ने बताया था- ऐसा हमने सोच-समझ के नहीं किया था कि हम दोनों एक कपल के तौर पर लाइमलाइट से दूर रहेंगे। लाइमलाइट से दूर रहने की कोई वजह नहीं है, बस हम वो करते हैं जो हमें ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा था इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम सिर्फ घर में ही रहते हैं और बाहर नहीं जाते है। बस, हमें फोटोज क्लिक करवाना पसंद नहीं है।

59

वहीं, कुणाल ने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि कैसे दोनों का रिश्ता आगे बढ़ा। उन्होंने बताया- हम दोनों की पहली मुलाकात एक फैशन शो में हुई थी। नैना यहां अपनी बहन श्वेता के साथ आई थी। 

69

कुणाल ने आगे बताया- फैशन में मेरा रैंप वॉक था। जब मेरा काम खत्म हो गया तो मैं जाने लगा तो उसी पल करन जौहर से आमना-सामना हुआ और उन्होंने मुझे रूकने के लिए कहा। और फिर नैना से मुलाकात हो गई। 

79

कुणाल को लेकर नैना का कहना है कि जब मैंने पहली बार उन्हें देखा तो मैं दंग रह गई थी। क्योंकि वो बहुत ही हैंडसम और टॉल दिखे थे। बता दें कि दोनों की शादी को 7 साल हो चुके हैं। 

89

बात कुणाल की करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी और अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी की फिल्म अक्स में वह सहायक निर्देशक थे।

99

एक्टिंग में उन्होंने अपना हाथ पहली बार 2004 में आजमाया और फिल्म मीनाक्षी- अ टेल ऑफ थ्री सीटीज से शुरुआत की। फिल्म में वे तब्बू के साथ नजर आए थे। उनकी दूसरी फिल्म आमिर खान के साथ की गई रंग दे बसंती थी और इसी फिल्म से कुणाल को पहचान मिली।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos