बात अभिषेक के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास और बिग बूल है। कुछ दिन पहले ही वे कोलकाता में बॉब बिस्वास की शूटिंग कर मुंबई लौटे है। वहीं, हाल ही में उनकी फिल्म लूडो रिलीज हुई थी। वही, बात ऐश के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हां, वो एक साउथ की फिल्म कर रही है।