भाभी ऐश्वर्या राय की ऐसी गंदी आदत से परेशान रहती है ननद श्वेता बच्चन, इस बात को लेकर भी किया खुलासा

Published : Dec 20, 2020, 01:06 PM ISTUpdated : Dec 23, 2020, 10:22 AM IST

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस खतरनाक वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा को लेकर काफी सर्तक है। महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं सेलेब्स खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) और उनकी ननद श्वेता बच्चन नंदा (shweta bachchan nanda) को लेकर एक किस्सा तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस किस्से में श्वेता अपनी भाभी की गंदी आदतों का खुलासा कर रही है। 

PREV
18
भाभी ऐश्वर्या राय की ऐसी गंदी आदत से परेशान रहती है ननद श्वेता बच्चन, इस बात को लेकर भी किया खुलासा

वैसे, आपको बता दें कि ननद- भाभी यानी श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच बॉन्डिंग अच्छी है। हालांकि, दोनों ही सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती है। 

28

बता दें कि दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार और अच्चज है लेकिन फिर श्वेता को भाभी ऐश्वर्या राय की कुछ आदतें बिल्किल भी पसंद नहीं है। ऐश की इन गंदी आदतों से श्वेता को नफरत है। 

38

कुछ साल श्वेता अपने भाई अभिषेक बच्चन के साथ चैट शो कॉफी विद करन में पहुंची थी। शो में भाी-बहन जमकर एक-दूसरे की पोल खोली थी, वहीं श्वेता ने ऐश्वर्या को लेकर भी राज पर से पर्दा हटाया था। 

48

चैट शो में श्वेता-अभिषेक ने एक-दूसरे के काम, को-स्टार्स के साथ रिलेशन, फैमिली, लाइफ और अन्य कई सारी बातों पर चर्चा की थी।

58

शो में श्वेता ने ऐश्वर्या राय को लेकर कहा था- वो एक सेल्फ मेड वुमन होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां भी है। लेकिन मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है। और वो आदत है कि वह कभी कॉल बैक नहीं करती। इतना ही नहीं उनका टाइम मैनेजमेंट भी ठीक नहीं है। 
 

68

जब अभिषेक से पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं उससे बहुत प्यार करता हूं लेकिन उनकी पैकिंग स्किल्स अच्छी नहीं है, जिसे कई भी बर्दाशत नहीं कर सकता है।

78

बता दें कि 'गुरु' की शूटिंग के दौरान अभिषेक बच्चन ने ऐश को शादी के लिए प्रपोज किया था। 2007 में दोनों की शादी हुई और वे बच्चन परिवार की बहू बनी। उनकी एक बेटी है, जिसका नाम आराध्या है।

88

बात अभिषेक के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म बॉब बिस्वास और बिग बूल है। कुछ दिन पहले ही वे कोलकाता में बॉब बिस्वास की शूटिंग कर मुंबई लौटे है। वहीं, हाल ही में उनकी फिल्म लूडो रिलीज हुई थी। वही, बात ऐश के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। हां, वो एक साउथ की फिल्म कर रही है। 

Recommended Stories