Published : Jul 24, 2021, 01:13 PM ISTUpdated : Jul 24, 2021, 01:18 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की जोड़ी एक आइडल जोड़ी मानी जाती है। दोनों की शादी को 14 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक कभी भी दोनों के बीच झगड़े या फिर मनमुटाव की खबरें सामने नहीं आई। बच्चन खानदान की बहू बनने के बाद ऐश्वर्या राय की अपनी सास जया बच्चन (Jaya Bachchan) से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। दोनों को अक्सर कई पार्टियों और इवेंट्स में साथ देखा जाता है। वहीं, ऐश्वर्या राय को जब भी पति अभिषेक को सबक सिखाना होना होता है तो वे सास के साथ मिलकर चालें चलती है। इस बात का खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया था। नीचे पढ़े आखिर कैसे सास-बहू मिलकर अभिषेक बच्चन के खिलाफ साजिश रचती है...
जया बच्चन ने कुछ साल पहले अपनी बहू ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा था कि वो सभी की इज्जत करती हैं और अपने मूल्यों को अच्छी तरह समझती हैं। इतना ही नहीं वो अपनी बेटी आराध्या की देखभाल भी खुद ही करती है।
211
वहीं, एक इंटरव्यू में अभिषेक ने जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया है। अभिषेक ने बताया कि कैसे सास-बहू मिलकर मेरे खिलाफ साजिश रचती हैं। उन्होंने कहा- मां और ऐश्वर्या मेरे खिलाफ साजिश करती हैं। दोनों बंगाली में बात करती रहती हैं।
311
अभिषेक ने बताया था- मेरी मां बंगाली अच्छी तरह से जानती हैं और ऐश्वर्या ने इसे तब सीखा था, जब वो रितुपर्णो घोष की फिल्म चोखेर बाली की शूटिंग कर रही थीं। इसलिए जब भी उन्हें मेरे खिलाफ कुछ करना होता है तो दोनों बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं।
411
बता दें कि जया बच्चन हमेशा अपनी बहू ऐश्वर्या का पक्ष लेती हैं। यहां तक कि उनको अपनी बहू के खिलाफ एक शब्द सुनना भी पसंद नहीं है। एक बार किसी पार्टी के दौरान जया और ऐश्वर्या साथ पहुंचीं। तभी किसी फोटोग्राफर ने ऐश्वर्या राय को ऐश-ऐश कहकर पुकारा था। इस पर जया उस फोटोग्राफर पर भड़क गईं और बोलीं थी- क्या ऐश-ऐश बुला रहे हो, ऐश्वर्या जी या मिसेज बच्चन कहो।
511
बता दें कि ऐश्वर्या और अभिषेक की पहली मुलाकात 1997 में एक फिल्म के सेट पर हुई थी, जहां ऐश्वर्या अभिषेक के दोस्त बॉबी देओल के साथ काम कर रही थीं। ये फिल्म और प्यार हो गया थी। दोनों ने पहली बार 2000 में ढाई अक्षर प्रेम में और इसके बाद 2003 में कुछ ना कहो फिल्म में साथ काम किया था।
611
हालांकि, यह वो वक्त था जब दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे। ऐश्वर्या, सलमान खान को जबकि अभिषेक, करिश्मा कपूर को डेट कर रहे थे। 2005 में बंटी और बबली में मशहूर गाने कजरा रे.. गाने की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे से जानने लगे। 2004 में धूम की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदिकियां बढ़ीं और फिल्म गुरु के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया।
711
अभिषेक ने फिल्म गुरु के प्रीमियर के दौरान न्यूयॉर्क के होटल की बालकनी में नकली हीरे की अंगूठी के साथ ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। ये जगह अभिषेक के लिए बहुत मायने रखती है क्योंकि यहीं खड़े होकर वो सोचते थे कि एक दिन मैं ऐश के साथ यहां आऊं, जब हमारी शादी हो जाए।
811
अभिषेक बच्चन ने बताया था- मैं ऐश को प्रपोज करते वक्त काफी नर्वस था, लेकिन हिम्मत करके मैंने उन्हें दिल की बात बता दी और ऐश ने हां करने में एक सेकंड का भी समय नहीं लिया। शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या ने 16 नवंबर, 2011 को बेटी आराध्या को जन्म दिया। आराध्या अब 9 साल की हो चुकी हैं।
911
ऐश्वर्या और अभिषेक ने 'ढाई अक्षर प्रेम के' (2000), 'कुछ ना कहो' (2003), 'बंटी और बबली'(2005), 'उमराव जान'(2005), 'धूम-2' (2006), और 'गुरु' (2007) में काम साथ किया। वहीं शादी के बाद दोनों की फिल्म 'सरकार राज' (2008) और 'रावन' (2010) रिलीज हुईं थी।
1011
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन बॉब बिस्वास में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे दसवीं में भी नजर आएंगे, इसमें उनके साथ निमरत कौर और यामी गौतम लीड रोल में है।
1111
ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खां' में नजर आई थी। फिलहाल उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है। लेकिन वे मणि रत्नम के निर्देशन में बन रही साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन में काम कर रही है। इस फिल्म में उनका डबल रोल है। इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए हैं।