एक गलती की वजह से ऐश्वर्या राय चौपट कर बैठी अपना सुपर स्टारडम, माधुरी-संजय दत्त का भी हुआ ये हाल

मुंबई. देश-दुनिया में कोरोना की दहशत अभी भी बनी हुई है। अभी भी लोग इस वायरस की वजह से डर में जिंदगी गुजार रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। ऐसे में कई सेलेब्स अभी भी जहां घरों में कैद है वहीं कईयों ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। सेलेब्स सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव है। वे फैन्स के साथ अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने वक्त पर सिल्वर स्क्रीन खूब जलवा बिखेरा और करोड़ों पर दिलों पर राज किया। लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने सिर्फ एक गलती के कारण अपना सुपर स्टारडम खो दिया। आज आपको बताते हैं कि आखिर क्या थी वो गलती। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2021 10:45 AM IST / Updated: Jan 05 2021, 10:20 AM IST
18
एक गलती की वजह से ऐश्वर्या राय चौपट कर बैठी अपना सुपर स्टारडम, माधुरी-संजय दत्त का भी हुआ ये हाल

बता दें कि इस लिस्ट में बच्चन बहू यानी ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, गोविंदा और बॉबी देओल जैसे स्टार्स शामिल है। इनमें से कुछ सेलेब्स तो सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर है वहीं, कुछ फिल्मों में काम तो कर रहे हैं लेकिन उनका अब उतना चार्म नहीं बचा जैसे कभी हुआ करता था।
 

28

सनी देओल के ढाई किलो के हाथ के लोग आज भी कायल हैं। लेकिन सनी ने भी एक वक्त ब्रेक लेकर जब कमबैक किया तो उनका ये फैसला गलत सााबित हुआ। वे अपनी दूसरी पारी में सफल नहीं हो पाए और अपना बना बनाया स्टारडम गवां बैठें। 

38

90 के दशक की सुपरस्टार करिश्मा कपूर का जलवा भी सभी ने देखा है। मगर जब उन्होंने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की तो उन्हें कामयाबी नहीं मिल पाईं। पति से तलाक लेने के बाद उन्होंने फिल्म डेंजरस इश्क के जरिए कमबैक किया तो दर्शकों ने उन्हें वो रिस्पॉन्स नहीं दिया जो उन्हें मिलता था।

48

माधुरी दीक्षित के चाहने वालों की आज भी कमी नहीं है। इसके बावजूद भी वे अपना स्टारडम कायम नहीं रख पाईं। माधुरी की कमबैक की फिल्मों ने दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला और उन्होंने कई फिल्में फ्लॉप दीं। आज की बात करें तो उनके पास किसी भी फिल्म का ऑफ नहीं है।

58

संजय दत्त का भी एक वक्त काफी क्रेज था। मगर जेल से लौटने के बाद जब दोबारा वो फिल्मों में आने की कोशिश की वो स्टारडम नहीं मिला जो वाकई में उन्हें मिलना चाहिए। हालांकि, उनके पास कई फिल्मों के ऑफर भी है।
 

68

ऐश्वर्या राय बच्चन अपना सुपर स्टारडम करीब-करीब खो चुकी हैं। शादी और बेटी होने बाद उन्होंने कमबैक किया  और जज्बा, सरबजीत, ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में नजर आई। लेकिन वो दर्शकों का दिल जीतते में सफल नहीं हो पाई। उनकी फिल्में फ्लॉप रही और अब हालात ऐसे है कि उनके पास किसी भी बॉलीवुड फिल्म का ऑफर नहीं है।

78

गोविंदा ने अपने दौर में लाखों लोगों को दीवाना बनाया। उनका एक दौर था। उनकी फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था। मगर जब एक्टर ने एक कमबैक के बाद जब वापसी की, तो उसके बाद उन्हें वो स्टारडम नहीं मिला जिसके कभी वो मालिक थे। एक्टर की कमबैक फिल्में खास नहीं चली।

88

बॉबी देओल का भी हाल भी अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कई शानदार फिल्में की और फिर एक ब्रेक ले लिया। इसके बाद वो अपना स्टारडम खो बैठे। उनकी कमबैक फिल्में भी नहीं चली। हालांकि, कुछ महीने पहले आई उनकी वेब सीरिज आश्रम को अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos