बता दें कि 1955 में पोन्नियिन सेलवन नाम से एक नोवल पब्लिश हुई थी, इसी कहानी पर अब बिग बजट फिल्म बन रही हैं। ये नोवल तमिल भाषा में है। इसके 5 भाग अलग-अलग किताबों में बांटे गए थे। इसमें एक शक्तिशाली राजा की कहानी है, ठीक इसी तरह मणि रत्नम भी पहला पार्ट ला रहे हैं, जिसका पोस्टर भी जारी किया जा चुका है।