ऐश्वर्या राय का पहली बार देखने मिलेगा ऐसा रूप, बहू की 500 करोड़ी फिल्म से कटा ससुर अमिताभ बच्चन का पत्ता

Published : Aug 06, 2021, 04:46 PM IST

मुंबई. कोरोना का खतरा अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ। फिर भी आमजनों की तरह बॉलीवुड सेलेब्स अपने-अपने काम पर लौट आए है। कईयों ने तो अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग तक शुरू कर दी है। इसी बीच ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को लेकर एक जोरदार खबर सामने आई है। खबर है कि ऐश्वर्या राय साउथ की जिस 500 करोड़ के बजट में बनने वाली फिल्म में काम कर रही है, उसमें उनका निगेटिव रोल यानी वे विलेन का किरदार निभाती नजर आएंगी। ये फिल्म है पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan), जिसके डायरेक्टर मणि रत्नम है। बता दें कि इस फिल्म मे ऐश्वर्या राय अपने करियर में पहली बार डबल रोल निभाने जा रही है। नीचे पढ़ें फिल्म पोन्नियिन सेलवन और ऐश्वर्या राय से जुड़ी कुछ और शॉक्ड करने वाली जानकारी...

PREV
18
ऐश्वर्या राय का पहली बार देखने मिलेगा ऐसा रूप, बहू की 500 करोड़ी फिल्म से कटा ससुर अमिताभ बच्चन का पत्ता

बता दें कि ट्विटर पर पोन्नियिन सेलवन फिल्म की कास्ट और  किरदारों की एक लिस्ट वायरल हो रही है। इस लिस्ट में फिल्म से जुड़ी पूरी टीम के नाम हैं। वहीं, इस लिस्ट की मानें तो इस पीरियड ड्रामा फिल्म में ऐश्वर्या राय खलनायिका की भूमिका निभा रही हैं। उनके नाम के आगे कैरेक्टर का नाम नंदिनी/मंदाकिनी लिखा हुआ है। साथ ही नेगेटिव रोल के बारे में जानकारी दी गई हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक मेकर्स की ओर से कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

28

सोशल मीडिया पर लिस्ट सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या राय दो अलग-अलग देवी के किरदारों में नजर आएंगी। वहीं ऐश्वर्या राय के अलावा एक और बड़ी जानकारी भी सामने आई। आपको जानकर हैरानी होगी कि बहू की इस फिल्म अमिताभ बच्चन भी खास रोल प्ले करने वाले थे। लेकिन किसी से कारण उनकी जगह साउथ स्टार प्रकाश राज को लिया गया। 

38

बता दें कि 1955 में पोन्नियिन सेलवन नाम से एक नोवल पब्लिश हुई थी, इसी कहानी पर अब बिग बजट फिल्म बन रही हैं। ये नोवल तमिल भाषा में है। इसके 5 भाग अलग-अलग किताबों में बांटे गए थे। इसमें एक शक्तिशाली राजा की कहानी है, ठीक इसी तरह मणि रत्नम भी पहला पार्ट ला रहे हैं, जिसका पोस्टर भी जारी किया जा चुका है।

48

हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- स्वर्णिम युग जिंदा होने जा रहा है। मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन। इसके साथ ही उन्होंने कई स्टार्स और दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं। पोस्टर में एक शाही तलवार और एक ढाल को देखा जा सकता है। ढाल पर तलवार के वार के बाद से निकलने वाली चिंगारी दिख रही है। ढाल पर एक चीते का चेहरा बना हुआ है।

58

बता दें कि पोन्नियिन सेलवन को दो पार्ट में बनाया जाएगा और इसका पहला पार्ट 2022 में रिलीज होगा। फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ विक्रम, किर्थी, जयम रवि, तृषा कृष्णन और मोहन बाबू नजर आएंगे। ये फिल्म मणिरत्नम के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। 

68

बता दें कि फिल्म भारी भरकम स्टारकास्ट से भरी पड़ी है। इसमें प्रभु, विक्रम प्रभु और ऐश्वर्या लक्ष्मी जैसे आर्टिस्ट सपोर्टिंग रोल्स में दिखेंगे। बता दें कि फरवरी में मेकर्स ने त्रिशा सहित 250 कलाकारों के साथ रामोजी फिल्म सिटी में स्पेशल नंबर को शूट किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म की शूटिंग 11 दिसंबर 2019 को थाईलैंड से शुरू हुई थी, जहां मेकर्स ने 40 दिनों तक शूट किया था।

78

जनवरी 2020 में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम ने चेन्नई में दूसरा शेड्यूल शूट करने की प्लानिंग की थी। फिल्म का दूसरा शेड्यूल पुडुचेरी में 6 दिनों के अंदर पूरा किया था। रामूजी फिल्म सिटी में तीसरा शेड्यूल पूरा किया है।
 

88

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और राज कुमार राव लीड रोल में थे। हालांकि, फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ऐश्वर्या राय को किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिला। 

Recommended Stories