Published : Oct 02, 2021, 08:25 AM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:22 PM IST
मुंबई. आखिरकार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को करीब 2 साल बाद देश से बाहर जाने का मौका मिला। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से वे कोई रिस्क नहीं लेना चाहती थी और उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था। लेकिन अब चीजें काफी सामान्य हो गई है और उन्होंने वेकेशन पर जाने की सोची। वे देर रात पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। इस दौरान ऐश्वर्या काले रंग के कपड़े पहने नजर आई। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मास्क भी पहन रखा था। नीचे देखें ऐश्वर्या राय बच्चन की परिवार के साथ वाली कुछ फोटोज...
रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय लंबे समय से पति और बेटी के साथ वेकेशन पर जाने का प्लान बना रही थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन की वजह से वे ऐसा नहीं कर पाई। लेकिन अब वे पूरी तरह से वेक्सीनेटेड है और पेरिस और दुबई घूमने निकली है।
27
ऐश्वर्या राय देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आई। उनके साथ गुलाबी ट्रैक सूट पहने बेटी आराध्या बच्चन भी साथ थी। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए दोनों मास्क पहन रखा था।
37
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि जहां ऐश्वर्या राय आराध्या का पूरा ख्याल रख रही थी वहीं अभिषेक भी बेटी को संभाल रहे थे।
47
ऐश्वर्या राय ने इस दौरान काले रंग का कपड़े पहन रखे थे। उनके बाल खुले थे और मास्क की वजह से उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा था।
57
फोटो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय ने जहां एक हाथ में अपना बैग पकड़ रखा था तो दूसरे हाथ में उन्होंने बेटी का हाथ थाम रखा था। इस अभिषेक बच्चन सिर झुकाए चल रहे थे।
67
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में ऐश्वर्या राय ने अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म पोन्नियिन सेलवन के बचे हुए हिस्से की शूटिंग पूरी की। इस दौरान वे हैदराबाद और मप्र में नजर आई थी।
77
बात अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आखिरी फिल्म द बिग बूल थी। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी। वे बॉस बिस्वास और दसवीं में नजर आने वाले हैं।