भंसाली की 'हीरा मंडी' पर पाकिस्तान में गदर, नेटफ्लिक्स सीरीज़ पर क्यों मचा है बवाल

एंटरटेनमेंट डेस्क। देश के ख्यातलब्ध फिल्म निर्माता और निर्देशक संजय लीला भंसाली ने कुछ समय पहले एक वेब सीरीज़ हीरामंडी के निर्माण का ऐलान किया था, इसका प्रदर्शन नेटफ्लिक्स के लिए जरिए किया जाएगा। इस वेब सीरीज़ ने पाकिस्तान में हंगामा मचा दिया है।  पाकिस्तान के कुछ सेलेब्रिटी इससे भड़क गए हैं। आखिर हीरामंडी में क्या है ऐसा जो पड़ोसी मुल्क में इतना गदर मचा है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 1, 2021 2:04 PM IST / Updated: Oct 01 2021, 07:37 PM IST
17
भंसाली की 'हीरा मंडी' पर पाकिस्तान में गदर, नेटफ्लिक्स सीरीज़ पर क्यों मचा है बवाल

 हीरामंडी पाकिस्तान के लाहौर का एक रेड लाइट एरिया है, भंसाली की  वेब सीरीज़ यहां रहने वाली तवायफ़ों (Courtesan) की रियल लाइफ पर केंद्रित है। हीरामंडी संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। भंसाली के इस सीरीज़ के ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। वहीं के सेलेब्रिटी इसको लेकर सोशल मीडिया में अपना रिएक्शन दे रहे हैं।  

 

27

हीरामंडी पीरियड वेब सीरीज़ है, जिसकी कहानी पाकिस्तान से बनने की पहले की है। उस समय भारत पर अंग्रेजी हुकूमत थी। उस समय लाहौर भारत का एक हिस्सा था। पाकिस्तानी कलाकारों को इस बात का मलाल है कि पाकिस्तान की ऐतिहासिक विरासत को वहां की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री क्यों नहीं भुना रही है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस उशना शाह ने इसको लेकर कई ट्वीट्स किए।
 

37

एक्ट्रेस उशना शाह ने पहला ट्वीट उन्होंने 27 सितम्बर को किया था, जिसमें उशना ने कहा- सांस्कृतिक मेलजोल एक बात है, लेकिन यह एक तरह से हथियाना हुआ। जो विरासत हमारी है, उसकी नकल करने से इसकी विश्वसनीयता चली जाएगी। भारत के पास मूवी बनाने के लिए समृद्ध संस्कृति और इतिहास की भरमार है। यह उनके लिए नहीं है।

47

इसके बाद भी  30 सितम्बर को उशना ने फिर दो ट्वीट्स किए, जिनमें उन्होंने पाक फिल्म  इंडस्ट्री पर हमला बोलते  हुए कहा- पाकिस्तान ने आज तक एक भी नेटफ्लिक्स (ओरिजिनल ) नहीं बनाई है। हीरामंडी लाहौर का अहम पार्ट है। जैसा कि मैंने पहले कहा कि भारत के पास समृद्ध संस्कृति और इतिहास की कमी नहीं है, जिस पर फ़िल्म बना सकते हैं। आज ज़्यादातर मुगल संस्कृति पाकिस्तान और यहां की भाषा का हिस्सा है। हमें इसकी ज़रूरत है।

57

उशना ने कहा कि  मैं यहां अनुमति लेने की बात नहीं कर रही हूं। बनाने को को वो लोग (भारतीय फ़िल्म मेकर्स) कुछ भी बना सकते हैं, आख़िरकार कभी यह भारत ही तो था। लेकिन, इतिहास का थोड़ा-बहुत हिस्सा पाकिस्तानी संस्कृति, भाषा और शहर से जुड़ा है, उसे भी भारत वाले ले जाएंगे पाकिस्तान ऐतिहासिक फ़िल्में कैसे बनाएगा।

67

एक्ट्रेस  उशना के अलावा पाकिस्तानी एक्ट्रेस मंशा पाशा और पाकिस्तान होस्ट एक्टर यासिर हुसैन ने भी नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जाने वाली वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर आपत्ति जताई थी। 

77

 बता दें कि नेटफ्लिक्स ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें भंसाली ने हीरामंडी के संबंध में कहा था   कि यह आज़ादी से पहले के नर्तकियों की कहानी  है। उन्होंने संगीत, कविता और नृत्य को ज़िंदा रखा था। कोठों के बीच होने वाली सियासत भी इसका हिस्सा होगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos