बॉलीवुड में किसी ना किसी सेलेब्रिटी की शादी टूटने की बात सामने आती रहती है। ताजा उदाहरण ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो का है, जिन्होंने 29 साल बाद अलग होने का ऐलान किया है।
यह सवाल सबके जेहन में आता होगा कि बॉलीवुड में इतने तलाक होने की वजह आखिर क्या है? एआर रहमान की वकील वंदना शाह ने एक पुराने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था।
वंदना शाह के इस इंटरव्यू की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वे इस बात से सहमत नहीं दिख रहीं कि फिल्म लाइन से जुड़े लोगों के तलाक अफेयर या धोखे की वजह से होते हैं।
वंदना ने वो 3 बड़े कारण गिनाए, जिनके चलते बॉलीवुड सेलेब्स के तलाक होते हैं। उन्होंने यह साफ किया कि वे बॉलीवुड का हिस्सा नहीं, लेकिन अपने पास आए केसों के आधार पर उन्होंने बात की ।
वंदना शाह के मुताबिक़, फिल्म स्टार्स के तलाक की सबसे बड़ी वजह एक-दूसरे से बोर हो जाना होता है। उनके मुताबिक़, इसी बोरियत से निकलने के लिए वे एक से दूसरी शादी में चले जाते हैं।
बोरियत वाली बात को आगे बढ़ाते हुए वंदना ने यह भी कहा कि बॉलीवुड और सुपररिच फैमिलीज में यह बेहद अजीब बात होती है। क्योंकि सामान्य लोगों की शादियों में ऐसी चीज़ बेहद कम दिखती है।
वंदना ने कहा कि बॉलीवुड में लोगों की सेक्शुअल लाइफ काफी अलग होती है, जिसकी बात नहीं होती। उनके मुताबिक़, अन्य लोगों के मुकाबले सेक्स को लेकर उनकी उम्मीद काफी ज्यादा होती है।
वंदना ने वीडियो में यह भी बताया कि बॉलीवुड में सेलेब्स का दूसरे पार्टनर के साथ सोना काफी होता है और उन्हें वन नाइट स्टैंड जैसी चीजों से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता।
वीडियो में वंदना शाह ने किसी सेलेब्रिटी का नाम नहीं लिया, बल्कि वे फिल्म लाइन से जुड़े लोगों के तलाक के बारे में जनरल आइडिया दे रही थीं।
स्टोरी वंदना शाह के वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है। एशियानेट न्यूज हिंदी किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है। तस्वीरों का इस्तेमाल सिर्फ स्टोरी के प्रेजेंटेशन के लिए किया गया है।