Hindi

कौन है 29 साल छोटी यह लड़की, जिससे जुड़ रहा 57 के एआर रहमान का नाम!

Hindi

एआर रहमान ने किया तलाक का ऐलान

म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने हाल ही में पत्नी सायरा बानो से अलग होने का ऐलान किया है। उनकी शादी को 29 साल हो चुके थे और उनका अलग होना चौंकाने वाला है।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या इस लड़की से चल रहा एआर रहमान का अफेयर?

इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में कयास लग रहे हैं कि 57 साल के एआर रहमान का अफेयर बेसिस्ट मोहिनी डे के साथ चल रहा है, जो कि उम्र में उनसे 29 साल छोटी हैं ।

Image credits: Instagram
Hindi

कैसे उड़ी एआर रहमान और मोहिनी डे के अफेयर की अफवाह?

दरअसल, जिस दिन एआर रहमान ने पत्नी से सेपरेशन का ऐलान किया, उसी दिन मोहिनी डे ने भी घोषणा की कि वे पति मार्क हार्टसच से अलग हो चुकी हैं। इसी से लोग रहमान संग उनका नाम जोड़ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रहमान की फैमिलो दावों को गलत बता चुकी

ए. आर. रहमान ने अफेयर की ख़बरों पर कुछ नहीं कहा। लेकिन उनकी बेटी रहीमा और बेटे ए. आर. अमीन ने इन ख़बरों को झूठा और निराधार बताया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मोहिनी डे ने भी अफेयर की ख़बरों को गलत बताया

मोहिनी डे ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ए. आर. रहमान संग अफेयर की ख़बरों को गलत बताया है। उन्होंने खबर को महज अफवाह बताते हुए उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं मोहिनी डे, जो अचानक चर्चा में आ गईं

रहमान संग अफेयर की अफवाहों के चलते चर्चा में आईं मोहिनी कोलकाता बेस्ड बास प्लेयर हैं, जिन्हें गान बांग्ला के वाइंड ऑफ़ चेंज और कोक स्टूडियो इंडिया में परफॉर्म करते देखा जा चुका है।

Image credits: Instagram
Hindi

मुंबई में हुई मोहिनी डे की परवरिश

मोहिनी डे 20 जुलाई 1996 को कोलकाता में पैदा हुईं, लेकिन उनकी परवरिश मुंबई में हुई है। वे उस वक्त महज 9 या 10 साल की थीं, जब उन्हें अपना पहला बास गिटार मिला था।

Image credits: Instagram
Hindi

मोहिनी डे के फैन्स में शामिल हैं ए. आर. रहमान

मोहिनी डे इतनी काबिल बेसिस्ट हैं कि म्यूजिक कंपोजर ए. आर. रहमान और तबला वादक जाकिर हुसैन भी उनके फैन्स में शामिल हैं। मोहिनी रहमान संग कोक स्टूडियो में परफॉर्म कर चुकी हैं।

Image credits: Instagram

1 नाम से बनी 3 मूवी..सारी सुपरहिट, एक तो हुई 600 करोड़ पार

Sofia Ansari ने लांघी हदें, स्विमिंग पूल से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

जब एक साथ रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, सिर्फ 3 ने बटोर लिए 1000 CR+

कैसा था एआर रहमान का हनीमून? बीवी सायरा बानो को छोड़ दूसरे कमरे में...!