Hindi

1 नाम से बनी 3 मूवी..सारी सुपरहिट, एक तो हुई 600 करोड़ पार

Hindi

बॉलीवुड में एक नाम से बनी कई फिल्में

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नाम से कई फिल्में बनी हैं। ऐसे ही एक फिल्म है, जो तीन बार बनी और तीनों बार सुपरहिट हुई, लेकिन आखिरी वाली ने तो सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए।

Image credits: Social Media
Hindi

सबसे पहले इस साल बनी थी फिल्म

आज हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है 'जेलर'। फिल्म 'जेलर' सबसे पहले साल 1938 में बनी थी। इसका निर्देशन सोहराब मोदी ने किया था। उस समय इसने ठीक-ठाक कमाई की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

दूसरी बार इस साल बनी थी फिल्म

इसके बाद 'जेलर' को साल 1958 में बनाया गया। यह 1938 में आई फिल्म 'जेलर' की रीमेक थी। खास बात तो यह थी कि इसका निर्देशन भी सोहराब मोदी ने ही किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

2023 में इस 'जेलर' ने मचाया था तहलका

1958 में आई 'जेलर' ने अच्छी कमाई की थी। इसके बाद 2023 में इसी टाइटल 'जेलर' से फिल्म बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

'जेलर' ने इतना किया था कलेक्शन

रजनीकांत ने इस फिल्म में लीड रोल निभाया था। 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 600 करोड़ के पार रहा था।

Image credits: Social Media
Hindi

यह थी 2023 में 'जेलर' की स्टार कास्ट

रजनीकांत की इस फिल्म में जमकर एक्शन था। फिल्म में रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि, तमन्ना, सुनील, मिरना मेनन और योगी बाबू अहम रोल में थे।

Image credits: Social Media

Sofia Ansari ने लांघी हदें, स्विमिंग पूल से शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें

जब एक साथ रिलीज हुईं 8 फ़िल्में, सिर्फ 3 ने बटोर लिए 1000 CR+

कैसा था एआर रहमान का हनीमून? बीवी सायरा बानो को छोड़ दूसरे कमरे में...!

24 घंटे में सबसे ज्यादा देखे गए ये 10 मूवी ट्रेलर, इस नं. पर Pushpa 2