Hindi

कौन है यह एक्टर, जिसे महाराष्ट्र चुनाव में 200 वोट भी ना मिले?

Hindi

चुनाव में बुरी तरह हारा फिल्म और टीवी एक्टर

फिल्म और टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर एजाज खान को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में करारी हाल मिली है। इससे पहले शायद ही आज के दौर के किसी एक्टर को ऐसी हार का सामना करना पड़ा होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

महाराष्ट्र की किस सीट से चुनाव लड़े थे एजाज खान?

एजाज खान ने महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। इस सीट से शिवसेना (UBT) के हारून खान जीते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एजाज खान को नोटा से भी 1143 वोट कम मिले

एजाज खान को वर्सोवा सीट से नोटा के मुकाबले 1143 वोट कम मिले हैं। नोटा को  विजयी हुए प्रत्याशी के मुकाबले 64098 वोट कम मिले हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

एजाज खान और नोटा को कुल कितने वोट मिले?

एजाज खान को इस चुनाव में महज 155 वोट मिले हैं, जो जीतने वाले हारून खान के मुकाबले 65241 कम है। बात नोटा की करें तो इसे इस बार 1298 वोट पड़े हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर एजाज खान के फॉलोअर्स लाखों में

इंस्टाग्राम पर एजाज खान के 56 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद 1146 लोगों को फॉलो करते हैं। यानी कि एजाज को उतने वोट भी नहीं मिले, जितने लोगों को वे फॉलो करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कई फिल्मों में काम कर चुके एजाज खान

एजाज खान अमिताभ बच्चन के साथ 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', संजय दत्त के साथ 'लम्हा', विवेक ओबेरॉय के साथ 'रक्त चरित्र 2' और जूनियर एनटीआर के साथ 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इन टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके एजाज खान

एजाज खान 'क्या होगा निम्मो का' में आदित्य, 'कहानी हमारे महाभारत की' में दुशासन और 'दीया और बाती' में अभिषेक जैसी भूमिकाएं निभा चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

'बिग बॉस 7' के रनरअप रहे एजाज खान

एजाज खान ने बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' के 7वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था और वे सेकंड रनरअप रहे थे। वे 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज में भी दिख चुके हैं।

Image credits: Instagram

ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में देसी भाभी, सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा

बॉलीवुड में क्यों टूटती हैं शादियां? 3 बड़ी वजह में 2 का कनेक्शन Sex से

कौन है 29 साल छोटी यह लड़की, जिससे जुड़ रहा 57 के एआर रहमान का नाम!

1 नाम से बनी 3 मूवी..सारी सुपरहिट, एक तो हुई 600 करोड़ पार