फिल्म और टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर एजाज खान को महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में करारी हाल मिली है। इससे पहले शायद ही आज के दौर के किसी एक्टर को ऐसी हार का सामना करना पड़ा होगा।
एजाज खान ने महाराष्ट्र की वर्सोवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के टिकट पर चुनावी मैदान में थे। इस सीट से शिवसेना (UBT) के हारून खान जीते हैं।
एजाज खान को वर्सोवा सीट से नोटा के मुकाबले 1143 वोट कम मिले हैं। नोटा को विजयी हुए प्रत्याशी के मुकाबले 64098 वोट कम मिले हैं।
एजाज खान को इस चुनाव में महज 155 वोट मिले हैं, जो जीतने वाले हारून खान के मुकाबले 65241 कम है। बात नोटा की करें तो इसे इस बार 1298 वोट पड़े हैं।
इंस्टाग्राम पर एजाज खान के 56 लाख फॉलोअर्स हैं। जबकि वे खुद 1146 लोगों को फॉलो करते हैं। यानी कि एजाज को उतने वोट भी नहीं मिले, जितने लोगों को वे फॉलो करते हैं।
एजाज खान अमिताभ बच्चन के साथ 'बुड्ढा होगा तेरा बाप', संजय दत्त के साथ 'लम्हा', विवेक ओबेरॉय के साथ 'रक्त चरित्र 2' और जूनियर एनटीआर के साथ 'बादशाह' जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं।
एजाज खान 'क्या होगा निम्मो का' में आदित्य, 'कहानी हमारे महाभारत की' में दुशासन और 'दीया और बाती' में अभिषेक जैसी भूमिकाएं निभा चुके हैं।
एजाज खान ने बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' के 7वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था और वे सेकंड रनरअप रहे थे। वे 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शोज में भी दिख चुके हैं।