इसी तरह अन्य ने भी कमेंट किए। एक ने लिखा- आराध्या अपने पापा अभिषेक से प्यार नहीं करती है, ऐश्वर्या ही उसे हर वक्त प्रोटेक्ट करती रहती है। एक ने लिखा- आखिर ये हर पल अपनी से ही क्यों चिपकी रहती है। एक ने आराध्या की तुलना तैमूर से करते हुए लिखा- ऐश्वर्या को अपनी बेटी को अकेले छोड़ाना चाहिए, अब वो बड़ी हो गई है, तैमूर भी अकेले ही घूमता है।