अभिषेक नहीं बल्कि इसको अपना पापा समझकर आराध्या ने लगा लिया था गले, लेकिन अगले ही पल रह गई थी शॉक्ड

Published : Nov 15, 2020, 06:53 PM ISTUpdated : Nov 20, 2020, 11:32 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) की पोती आराध्या बच्चन (aaradhya bachchan) 9 साल की हो गई है। आराध्या का जन्म 16 नवंबर, 2011 को मुंबई में हुआ था। हालांकि, पापा अभिषेक बच्चन (abhishekh bachchan) और मम्मी ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) ने बताया है कि हर साल की तरह इस बार बेटी के जन्मदिन पर ग्रैंड पार्टी नहीं होगी। मिड-डे के एक सूत्र के अनुसार इस बार सभी बॉलीवुड समारोह बेहद छोटे रहे हैं। ऐसे में आराध्या के बर्थडे का सेलिब्रेशन भी छोटा ही होगा। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार ऐश्वर्या की बेटी ने रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को अपना पापा समझ लिया था। 

PREV
110
अभिषेक नहीं बल्कि इसको अपना पापा समझकर आराध्या ने लगा लिया था गले, लेकिन अगले ही पल रह गई थी शॉक्ड

दरअसल, हुआ यूं था कि रणबीर ने हूबहू अभिषेक की तरह जैकेट और कैप लगा रखी थी और आराध्या को लगा कि उसके पापा है और वो दौड़कर गई और गले लग गई थी। ये किस्सा खुद ऐश्वर्या राय ने कुछ सालों पहले दिए एक इंटरव्यू में सुनाया था। 

210

ऐश्वर्या राय ने 2016 में आई फिल्म ए दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर के साथ किया था। इसी दौरान ऐश्वर्या और रणबीर कपूर ने एक फैशन मैग्जीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था।

310

इसी फोटोशूट के दौरान आराध्या भी ऐश के साथ थी। यहीं पर आराध्या को रणबीर कपूर को लेकर गलतफहमी हो गई थी कि वो उसके पापा है।

410

इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने बताया कि एक बार आराध्या यह समझ बैठी कि रणबीर उसके पापा हैं।

510

उन्होंने बताया था- एक दिन वो दौड़कर आई और रणबीर के गले लग गई और गोद में बैठ गई। क्योंकि उसने अभिषेक जैसी जैकेट और कैप पहन रखी थी। जब आराध्या ने रणबीर का चेहरा देखा तो वो चौंक गई।

610

ऐश्वर्या ने ये भी बताया था कि रणबीर और आराध्या की दोस्ती बहुत ही मजेदार है। आराध्या, रणबीर को RK कहकर पुकारती है। दोनों साथ में खूब मस्ती करते हैं।

710

आराध्या भले ही स्टार किड है लेकिन अभिषेक-ऐश्वर्या बेटी की परवरिश नॉर्मल बच्चों की तरह ही कर रहे हैं। आराध्या अपने पापा के बेहद करीब और कई मौकों पर दोनों के बीच बॉन्डिंग देखने को मिलती है। 
 

810

बता दें कि आराध्या धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाती है। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से सभी स्कूल बंद है।

910

ऐश्वर्या राय अपनी बेटी को लेकर बहुत ज्यादा पजेसिव है। वे उसे अकेले कहीं नहीं जाने देती।

1010

ऐश्वर्या राय जहां भी जाती है अपनी बेटी आराध्या को साथ लेकर ही जाती है। और हमेशा बेटी का हाथ थामे रहती है। इस बात के लिए ऐश कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी है।

Recommended Stories